Move to Jagran APP

जिस गुफा में पीएम मोदी ने की साधना उसका आकर्षण विदेशों में भी बढ़ा, जुलाई के लिए बुकिंग फुल

केदारनाथ की पहाड़ी पर बनी ध्यान गुफा देश ही नहीं विदेशों में भी साधना के इच्छुक लोगों का ध्यान खींच रही है। जुलाई के लिए इस गुफा की बुकिंग फुल हो चुकी है।

By Edited By: Updated: Fri, 28 Jun 2019 02:41 PM (IST)
जिस गुफा में पीएम मोदी ने की साधना उसका आकर्षण विदेशों में भी बढ़ा, जुलाई के लिए बुकिंग फुल
रुद्रप्रयाग, बृजेश भट्ट। केदारनाथ की पहाड़ी पर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनी ध्यान गुफा देश ही नहीं, विदेशों में भी साधना के इच्छुक लोगों का ध्यान खींच रही है। जुलाई के लिए इस गुफा की बुकिंग फुल हो चुकी है। गुफा की बुकिंग को लेकर दुबई से अमेरिका तक के प्रवासी भारतीय जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) से संपर्क साध रहे हैं। हालांकि, अभी बुकिंग करने वाले सभी स्वदेशी हैं। वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से धाम में तीन और ध्यान गुफाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से दो के लिए स्थान भी चिह्नित किया जा चुका है। तीनों गुफाएं केदारनाथ की पहाडिय़ों पर बनाई जानी हैं। 

केदारनाथ धाम में समुद्रतल से 12500 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई ध्यान गुफा इन दिनों देश ही नहीं, अपितु विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस गुफा में गत 18 मई की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ध्यानमग्न रहे थे। इसके बाद से गुफा में ठहरने को लेकर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं में खासा क्रेज है। स्थिति यह है कि बीती 31 मई से अब तक एक भी दिन गुफा खाली नहीं रही और 31 जुलाई तक के लिए इसकी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जीएमवीएन की ओर से गुफा की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है।

 

विदित हो कि यह गुफा केदारनाथ से डेढ़ किमी ऊपर मंदिर के पास वाली पहाड़ी पर स्थित है। निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) ने आठ लाख की लागत से इसका निर्माण किया। जीएमवीएन के महाप्रबंधन बीएल राणा ने बताया कि इस गुफा में ध्यान के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है। मसलन साधक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उसके पास चिकित्सा प्रमाणपत्र का होना अनिवार्य है। गुफा में धूमपान व शराब का प्रयोग पूरी तरह निषेध है। इसके साथ ही गुफा में ध्यान करने वाले व्यक्ति पर चौबीसों घंटे निगम के कर्मचारी की नजर रहेगी। गुफा मे रात्रि प्रवास के लिए 1500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि दिन में रहने के लिए 990 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: केदारनाथ में ध्यान गुफा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए सुविधाएं और दरें

यह भी पढ़ें: जिस गुफा में पीएम मोदी ने की साधना वह चार धाम यात्रा टूर पैकेज में होगी शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।