Kedarnath Dham 2022: काशी व सोमनाथ जैसे दिव्य और भव्य दिखेगा केदारनाथ का गर्भगृह, चढ़ाई जानी है सोने की परत
Kedarnath Dham 2022 केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में तांबे की परत लगाने का कार्य इसी सप्ताह पूरा होगा। बता दें कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाई जानी है। इस दौरान तीर्थपुरोहितों को भी विश्वास में लिया जा रहा है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 09:39 PM (IST)
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham 2022: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों में चांदी की परत उतारने के बाद अब सोने की परत चढ़ाई जानी है। इससे पूर्व नाप के लिए पिछले तीन दिन से तांबें की परत चढ़ाई जा रही है। यह कार्य इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सोना लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
काशी व सोमनाथ के जैसे दिव्य व भव्य बनाना
केदारनाथ मंदिर ( Kedarnath Temple) को काशी व सोमनाथ के तर्ज पर दिव्य व भव्य बनाने के लिए मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाई जानी है। सोने की परत लगाने से पूर्व इन दिनों तांबे की परत चढ़ाई जा रही है।
गर्भगृह में चढ़ाई जाएगी सोने की परत
इसी सप्ताह गर्भगृह की चारों दीवारों में तांबे की परत लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। गर्भगृह की दीवारों के साथ ही चारों खंभों व जलहरी पर सोने की परत (Gold Plating of Kedarnath Sanctum Walls) चढ़ाई जाएगी।
वर्ष 2017 में चढ़ाई गई थी चांदी
इसके लिए पहले यहां पर चांदी की परत को उतार कर मंदिर के भंडार गृह में रखा गया। वर्ष 2017 में मंदिर के गर्भगृह में चांदी की परत चढ़ाई गई थी।आठ से दस कारीगर कर रहे इस कार्य को
मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि मंदिर (Kedarnath Temple ) में इन दिनों तांबे की परत चढ़ाई जा रही है। काफी बारीक व सूझबूझ से कारीगर कार्य कर रहे हैं। आठ से दस कारीगर इस कार्य को कर रहे हैं।Kedarnath Yatra: केदारनाथ के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक, सभा मंडल से ही कर रहे शिवलिंग के दर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।