Kedarnath Dham: देर रात हुई भारी बारिश ने मचाई तबाही, पैदल यात्रा मार्ग पर बनाया पुल फिर बहा
Kedarnath Dham पिछले दिनों केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर बादल फटने से टूटा पुल फिर से बह गया है। मंगलवार रात को लगातार भारी बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पुल बह गया है। बता दें कि विगत 31 जुलाई को केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर दो जगह बादल फटने ने भारी तबाही मची थी। मार्ग कई जगह ध्वस्त हो गया था।
जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग । Kedarnath Dham: पिछले दिनों केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर बादल फटने से टूटा पुल फिर से बह गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सोनप्रयाग मंदाकिनी नदी पर आर्मी द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए पैदल पुल तैयार किया गया था।
वह पुल मंगलवार रात को लगातार भारी बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बह गया है। बता दें कि विगत 31 जुलाई को केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर दो जगह बादल फटने ने भारी तबाही मची थी। मार्ग कई जगह ध्वस्त हो गया था।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर 500 मजदूर लगाने के दिए निर्देश
केदारघाटी में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग को ठीक करने के लिए पांच सौ मजदूरों को लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही केदारनाथ पैदल यात्रा को दो हफ्ते में दोबारा शुरू करने के लिए उच्च अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों से सुझाव मांगे।इसके लिए अनिवार्य पुनर्निमाण कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर 2 से 3 दिनों के भीतर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। सोमवार को लोनिवि सचिव पंकज पांडे, आपदा सचिव विनोद सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, मुख्य अभियंता लोनिवि दयानंद ने केदारघाटी के प्रभावित क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण एव हवाई सर्वेक्षण किया।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Dham: केदारघाटी में रेस्क्यू पूरा, आज हेली सेवा से शुरू होगी यात्रा; किराये में मिलेगी छूट
इस दौरान क्षतिग्रस्त मार्गों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वॉशआउट सड़क मार्ग को पुर्नस्थापित करने के लिए प्राथमिकता से प्लानिंग तैयार कर अविलंब कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।