Kedarnath Dham: जंगल में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बने त्रियुगीनारायण के युवा, 13 की बचाई जान
Kedarnath Dham बीती 31 जुलाई को आई आपदा ने सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली तक भारी तबाही मचाई। पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर ठहरे यात्रियों को जान बचाने के लिए जंगल की ओर भागना पड़ा। त्रियुगीनारायण के युवाओं ने केदारघाटी के दूरस्थ गांव तोषी के जंगल में सर्च आपरेशन चलाकर एक दर्जन से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की।
रमेश चंद्र जमलोकी, जागरण फाटा (रुद्रप्रयाग)। Kedarnath Dham: आपदा के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सरकारी एजेंसियों के साथ स्थानीय युवाओं ने भी अहम भूमिका निभाई।
इनमें त्रियुगीनारायण के युवाओं की 15-सदस्यीय टीम भी शामिल है, जिसने केदारघाटी के दूरस्थ गांव तोषी के जंगल में सर्च आपरेशन चलाकर एक दर्जन से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली तक भारी तबाही
बीती 31 जुलाई को आई आपदा ने सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली तक भारी तबाही मचाई। ऐसे में पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर ठहरे यात्रियों को जान बचाने के लिए जंगल की ओर भागना पड़ा।रविवार रात जब त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों को सूचना मिली कि तोषी गांव की ओर चोड़ी तोक के जंगल में कुछ लोग फंसे हुए हैं तो बिना विलंब किए गांव के 15 युवा बिना संसाधनों के ही उन्हें रेस्क्यू करने निकल पड़े।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Dham: लैंडस्लाइड की घटना के तीन दिन बाद मलबे में मिले तीन शव, 250 यात्रियों को सकुशल निकाला
इनमें रमेश भट्ट, मानवेंद्र गैरोला, विनोद सेमवाल, नितेश भट्ट, अनूप गैरोला, रजनीश गैरोला, पारेश्वर भट्ट, वेदप्रकाश सेमवाल आदि शामिल थे। मार्ग में ही सोम नदी पड़ती है, जिसे पार किए बिना आगे बढ़ पाना संभव नहीं था। लेकिन, नदी उफान पर थी, इसलिए तमाम प्रयासों के बाद भी युवा उसे पार नहीं कर पाए।
बावजूद इसके उन्होंने इस छोर से ही पैकेट फेंककर यात्रियों तक भोजन पहुंचाया। साथ ही रातभर उन्हें हौसला भी देते रहे कि सभी को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा, वह उनके साथ हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।