Kedarnath Dham Photos : स्वर्णमंडित हुआ मंदिर का गर्भगृह, 550 सोने की परतों से सजा बाबा केदार का धाम
Gold Plating of Kedarnath Dham एएसआई के अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य किया गया है। बुधवार को यह कार्य पूरा हो गया। महाराष्ट्र के एक दानी के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 26 Oct 2022 02:43 PM (IST)
टीम जागरण, रुद्रप्रयाग : Gold Plating of Kedarnath Dham : केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित हो गया है। 550 सोने की परतों से गर्भगृह की दीवारों और छत नए स्वरूप में दिख रही हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र के एक दानी के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया है। एएसआई के अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य किया गया और बुधवार को कार्य पूरा हो गया।
गर्भगृह की दीवारों पर तांबा चढ़ाने के बाद लिया गया नाप
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित (Gold Plating of Kedarnath Walls) करने के लिए पहले चांदी हटाई गई। मंदिर समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में चांदी को हटाने के बाद मंदिर के भंडार गृह में सुरक्षित रख दिया गया।
यह भी पढ़ें : Kedarnath Closing 2022 : केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़, कल शीतकाल के लिए बंद होंगे मंदिर के कपाट
उसके बाद चांदी के स्थान पर तांबा लगाया गया। गर्भगृह की दीवारों पर तांबा चढ़ाने के बाद नाप लिया गया और फिर से इस तांबे को निकालकर वापस महाराष्ट्र ले जाया गया, जहां तांबे की परत की नाप पर सोने की परत (Gold Plating of Kedarnath Walls) तैयार की गई। सोने की ये परतें मंदिर के गर्भगृह, चारों खंभों व स्वयंभू शिवलिंग के आसपास की जलहरी में भी लगाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।