Move to Jagran APP

Kedarnath Dham: भैयादूज पर शीतकाल के लिए बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, छह माह तक ऊखीमठ में विराजेंगे भोलेनाथ

Kedarnath Dham Door Close केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 3 नवंबर को भैयादूज के दिन बंद हो जाएंगे। चल-विग्रह डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान कर अपने शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। इसके बाद आगामी छह महीने तक बाबा केदारनाथ के दर्शन ऊखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे। बद्री-केदार मंदिर समिति मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारियों में जुट गई है।

By Brijesh bhatt Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 02 Nov 2024 12:42 PM (IST)
Hero Image
Kedarnath Dham Door Closing: 3 नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट। जागरण
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Dham Door Closing: विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व यानी 3 नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। सुबह ठीक 8.30 बजे के मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

शनिवार को विशेष पूजा अर्चना के बाद केदारबाबा की पंचमुखी डोली को मंदिर में विराजमान किया जाएगा। आगामी छह माह की पूजा अर्चना एवं भोले बाबा के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे। वहीं बद्री-केदार मंदिर समिति मंदिर के कपाट बंद करने को लेकर तैयारियों में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये

धाम के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू

गत मंगलवार को केदारनाथ की पहाड़ी पर स्थित भैरवनाथ के कपाट बंद होने के बाद अब धाम के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति की उत्सव डोली में विराजमान किया जाएगा।

  • 3 नवम्बर यानी भैयादूज के अवसर पर परंपरा के अनुसार सुबह दो बजे से साढे़ तीन बजे तक भक्तों को जलाभिषेक करने की अनुमति दी जाएगी।
  • इसके बाद गर्भ गृह में साफ सफाई की करने के बाद तड़के साढे़ चार बजे बाबा केदारनाथ को पूजा अर्चना, अभिषेक एवं आरती के साथ भोग लगाया जाएगा।
  • जिसके बाद समाधि पूजा के उपरान्त भगवान को छह महीने के लिए समाधि दी जाएगी।
  • ठीक सु‍बह छह बजे गर्भगृह के कपाट बंद किए जाएंगे।
  • सभामंडप में स्थापित बाबा केदार की पंचमुखी डोली के सुबह 8:30 बजे मंदिर से बाहर आने के बाद पौराणिक विधिविधान के साथ मंदिर के मुख्य कपाट के साथ ही पीछे के कपाट को बंद कर सील किया जाएगा।
  • इसी दिन बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी।
  • 4 नवंबर को श्री केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली रामपुर से प्रातः प्रस्थान कर फाटा, नारायकोटी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
  • 5 नवंबर को चल-विग्रह डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान कर 11 बजकर 20 बजे अपने शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी।
  • पूर्व परम्परा के अनुसार अपने गद्दी स्थल पर विराजमान होंगी। कपाट बंद करने को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति तैयारियों में जुट गई है।

कपाट बंद करने को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कीं

मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी वाईएस पुष्पाण ने बताया कि केदारनाथ के कपाट बंद करने को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।