Move to Jagran APP

Kedarnath Dham Yatra: फाटा हेलीपैड के पास भारी मलबा आने से कई मजदूर दबे, चार की मौत

Kedarnath Dham Yatra तेज बारिश के बाद रुद्रप्रयाग जिले के फाटा में खाट गदेरे के उफान में आने से मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार देर रात की है। एसडीआरएफ द्वारा रात को ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। सभी के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 23 Aug 2024 07:48 AM (IST)
Hero Image
Kedarnath Dham Yatra: सभी के शव मलबे से निकाल लिए गए
जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Dham Yatra: गत रात्रि हुई तेज बारिश के बाद एक बार फि‍र रुद्रप्रयाग में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यहां फाटा के पास खाट गदेरे के उफान में आने से मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

एसडीआरएफ द्वारा गुरुवार रात्रि को ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। सभी के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- जल्‍द दूसरे पैदल मार्ग से Kedarnath Dham जा सकेंगे तीर्थयात्री, 2013 की आपदा में इसी ने बचाई थी हजारों जान

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि गुरुवार रात्रि को समय 1:20 पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार  लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेजा गया और चारों के शव मलबे से निकाले गए। चारों मजदूर नेपाल के मूल निवासी हैं।

इनके शव को डीडीआरएफ की टीम द्बारा रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआरएफ के जवान शामिल थे।

मृतकों के नाम

  • तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर, निवासी ग्राम सीतलपुर, पोस्ट बुरवा बाजार, थाना बुरवा बाजार, जिला चित्तोन आंचल नारायणी,
  • पूरन नेपाली
  • किशना परिहार, पता उपरोक्त
  • दीपक बुरा, जिला दहले आंचल करनाली, नेपाल

यह भी पढ़ें- धामी सरकार ने आपदा राहत-शहरी विकास को खोली पोटली, सदन में 5 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।