Move to Jagran APP

Kedarnath Dham Yatra को अब बस एक सप्ताह, 15 लाख पार पहुंचा यात्रियों का आंकड़ा

Kedarnath Yatra 2024 केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और अब तक 15 लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के दूसरे चरण में प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री पहुंच रहे हैं। गत 10 मई को करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे।

By Brijesh bhatt Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 26 Oct 2024 05:36 PM (IST)
Hero Image
Kedarnath Yatra 2024: अब यात्रा को मात्र एक सप्ताह का समय शेष बचा है। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग। Kedarnath Yatra 2024: केदारनाथ धाम में यात्रियों का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले एक सप्ताह से 13 हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।

यात्रियों की संख्या बढ़ने से तीर्थाटन एवं पर्यटन को भी बढ़वा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। अब यात्रा को मात्र एक सप्ताह का समय शेष बचा है।

गत 10 मई को करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। यात्रा के शुरूआत से ही केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। दो माह तक यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ, लेकिन जुलाई माह से यात्रियों की संख्या में गिरावट होना शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ें- तिरूपति बालाजी लड्डू विवाद के बाद अब पिरान कलियर दरगाह के प्रसाद पर हंगामा, केमिकल का हो रहा था इस्‍तेमाल

प्रतिदिन दर्शनों को पहुंच रहे 13 हजार से अधिक यात्री

गत 31 जुलाई को आई आपदा से केदारनाथ पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से यात्रा को रोकना पड़ा था। जिसके बाद शासन-प्रशासन के प्रयासों के बाद 15 दिन में जैसे तैसे केदारनाथ मार्ग को यात्रा के लिए सुचारू किया गया। ताकि यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच सके।

दूसरे चरण सितम्बर माह के शुरूआती दिनों में यात्रियों की संख्या में काफी कम रही, लेकिन पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं। इस वर्ष 26 अक्टूबर तक 15,03,285 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके है।

यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

हेली सेवा से लगभग 1.16 लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जिससे पर्यटन से जुडे व्यवसायियों के साथ साथ मंदिर समिति को इसका लाभ मिल रहा है। वहीं धार्मिक तीर्थाटन एवं पर्यटन भी बढ़ रहा है।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि केदारनाथ में दूसरे चरण यात्रा के तहत पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे है। अब तक यात्रियों का आंकडा 15 लाख के पार पहुंच चुका है। हालांकि अभी यात्रा को एक सप्ताह का समय शेष बचा है। ऐसे में यात्रियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।