दिल्ली में Kedarnath Mandir के प्रतीकात्मक निर्माण को लेकर उत्तराखंड में उबाल, धरना-प्रदर्शन का दौर जारी
Kedarnath Temple in Delhi दिल्ली में भगवान श्री केदारनाथ के प्रतीकात्मक मन्दिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर केदारनाथ धाम से लेकर केदारघाटी की क्षेत्रीय जनता में विरोध के स्वर शुरू हो गए हैं। दिल्ली में भगवान केदारनाथ के मन्दिर निर्माण के फैसले को वापस लेने की मांग की है। वहीं केदारनाथ मंदिर की दिल्ली में प्रतिमा बनाई जाने को लेकर कांग्रेसियों द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग/फाटा। Kedarnath Temple in Delhi: केदारनाथ मंदिर की दिल्ली में प्रतिमा बनाई जाने को लेकर कांग्रेसियों द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत समेत कांग्रेस के अन्य मौजूदा विधायक भी शामिल होंगे।
केदारनाथ से लेकर केदारघाटी की क्षेत्रीय जनता में विरोध के स्वर
दिल्ली में भगवान श्री केदारनाथ के प्रतीकात्मक मन्दिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर केदारनाथ धाम से लेकर केदारघाटी की क्षेत्रीय जनता में विरोध के स्वर शुरू हो गए हैं। तीर्थ पुरोहित समाज, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, होटल कारोबारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर दिल्ली में भगवान केदारनाथ के मन्दिर निर्माण के फैसले को वापस लेने की मांग की है।
शनिवार के बाद रविवार को भी केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने धामी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व केदारसभा अध्यक्ष किशन बगवाड़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धाम में व्याप्त समस्याओं का कभी भी निराकरण नहीं किया, लेकिन दिल्ली में जाकर ट्रस्ट द्वारा निर्मित मन्दिर का शिलान्यास किया है।
उन्होंने कहा कि बाबा का वास हिमालय में है आप उस नाम का दुरुपयोग न करें। इस प्रकार के कार्य को शीघ्र बंद नहीं किया जाय। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने कहा कि यह नर नारायण की तपो भूमि है। पांडवों व भगवान श्री कृष्ण की तप भूमि है, इसके नाम को खराब न करें। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया।
वहीं श्री केदारधाम होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी की अध्यक्षता में सीतापुर में सरकार और सीएम धामी की इन नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में भगवान केदारनाथ के मन्दिर का निर्माण कर केदार घाटी के जनमानस की आस्था के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है।
सचिव नितिन जमलोकी ने कहा कि इस प्रकार स्थान विशेष की महत्ता को बिगड़ना गलत है। आप भगवान शिव के अन्य नाम का उपयोग करें, शिव के तो अनन्य नाम हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र इस प्रकार के गलत कार्यों को बंद नहीं किया गया तो केदारघाटी में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में होटल व्यवसायी मौजूद रहे।
इस अवसर पर केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी, उमेश पोस्ती, तेजप्रकाश तिवारी, अनित शुक्ला, अशोक सेमवाल, जयंत सेमवाल, राजेश कोठियाल, सतीश शुक्ला सहित कई तीर्थ पुरोहित समेत बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।