Move to Jagran APP

Kedarnath Yatra 2020: अब भक्त ऑनलाइन मंगवा सकेंगे केदारनाथ का प्रसाद, ऐसे करें बुकिंग

Kedarnath Yatra 2020बाबा केदार के भक्त कोरोनाकाल में भी केदारनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन मंगवा सकेंगे। विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री का शुभारंभ किया।

By Edited By: Updated: Tue, 21 Jul 2020 01:48 PM (IST)
Kedarnath Yatra 2020: अब भक्त ऑनलाइन मंगवा सकेंगे केदारनाथ का प्रसाद, ऐसे करें बुकिंग
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। देश-विदेश में रह रहे बाबा केदार के भक्त कोरोना काल में भी केदारनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन मंगवा सकेंगे। सोमवार को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री का शुभारंभ किया। यह प्रसाद उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा 'हिलांस श्री केदारनाथम प्रसाद' नाम से तैयार किया जा रहा है। प्रसाद के लिए पहली बुकिंग जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की। 

विकास भवन सभागार में केदारनाथ प्रसाद के विपणन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि यह जिला प्रशासन, विकास विभाग और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का अभिनव प्रयास है। कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा प्रभावित होने से स्वयं सहायता समूह की आर्थिकी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। लेकिन, अब केदारनाथ प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री से न केवल श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद मिल सकेगा, बल्कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधन इकाई रुद्रप्रयाग द्वारा उन्नति स्वयं सहायता समूह से यह प्रयास तैयार कराया जा रहा है। प्रसाद मंगवाने के लिए भक्तों को ई-कॉमर्स साइट onlineprasad.com पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। जबकि भुगतान इंटरनेट बैंकिंग व मास्टर कार्ड से किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि प्रसाद के बॉक्स में कुल चौलाई के आठ लड्डू, बेल पत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भस्म और बदरी-केदार कार्ड होगा। इसकी कीमत 451 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2020: यात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी, 307 यात्रियों ने किए चारों धाम में दर्शन

श्रद्धालुओं को घर पर मिलेगा अटका प्रसाद 

बदरीनाथ धाम में लंबे समय से पूजाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रही है, लेकिन श्रद्धालुओं को प्रसाद ने भेजा जा रहा था। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अब पूजाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं को जोशीमठ व देहरादून से डाक के जरिये अटका प्रसाद भेजा जाएगा। इसमें चंदन और तुलसी शामिल हैं। बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल बदरीनाथ आने वाले श्रद्धालु भी मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ा सकते।

यह भी पढ़ें: सैलानियों के आकर्षण को देखते हुए चौरासी कुटी का होगा सौंदर्यकरण  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।