Move to Jagran APP

PM मोदी के छोटे भाई पहुंचे उत्तराखंड, बाबा केदार के किए दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन किए। उन्होंने जनकल्याण और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। पंकज मोदी ने कहा कि वह दो दशक से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम आ रहे हैं। इस मौके पर मुख्य पुजारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 01 Oct 2024 05:50 PM (IST)
Hero Image
केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान हेलीपेड पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी एवं तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। मंगलवार सुबह साढे 8 बजे पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी हेलीकाप्टर से केदारनाथ हेलीपैड पहुंचे। जहां उनका मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने स्वागत किया।

केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं रूद्राभिषेक किया। उन्होंने जनकल्याण एवं देश की खुशहाली के लिए बाबा केदार से प्रार्थना की। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने पंकज मोदी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, विभूति, रूद्राक्ष माला भेंट की।

इस अवसर पर पंकज मोदी ने कहा कि वह दो दशक से बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम दर्शन को आ रहे हैं। इस मौके पर केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, पुलिस अधीक्षक चमोली चमोली सर्वेश पंवार, रिलायंस इनर्जी के एचआर हेड बुद्ध सागर सहित धर्माचार्य ओंकार शुक्ला वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।