PM मोदी के स्वागत को केदारपुरी तैयार, दस क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर केदारपुरी पुलिस छावनी में बदल गई है। चार एसपी पांच अपर पुलिस अधीक्षक आठ सीओ 80 इंस्पेक्टर 380 कांस्टेबल 50 महिला पुलिस तैनात की गई हैं। बिना जांच के किसी को भी केदारपुरी नहीं जाने दिया जा रहा है
By Jagran NewsEdited By: Sumit KumarUpdated: Fri, 21 Oct 2022 04:35 AM (IST)
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर केदारपुरी पुलिस छावनी में बदल गई है। मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। राज्य के सभी जनपदों से पुलिस फोर्स मंगवाई है। केदार बाबा के मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। हालांकि केदारपुरी में लगातार बर्फबारी से तैयारियों में व्यवधान भी पड़ा है। उधर, संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी केदारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ में पूजा अर्चना भी की।
डीएम व एसएसपी केदारनाथ में ही जमाए हुए डेरा
डीएम मयूर दीक्षित व पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल पिछले दो दिन से केदारनाथ में ही डेरा जमाए हुए हैं और तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में बाबा केदार की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
मंदिर के चारों ओर लगाई गई बैरिकेडिंग
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बताया कि चार एसपी, पांच अपर पुलिस अधीक्षक, आठ सीओ, 80 इंस्पेक्टर, 380 कांस्टेबल, 50 महिला पुलिस तैनात की गई हैं। बिना जांच के किसी को भी केदारपुरी नहीं जाने दिया जा रहा है। मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई है। मंदिर के ठीक सामने भी बैरिकेडिंग लगाई है।केदारनाथ में मौसम ने करवट बदली, बर्फबारी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, गुरुवार को सुबह 11 बजे बाद केदारनाथ में मौसम ने करवट बदल ली और दोपहर बाद केदारनाथ धाम में जोरदार बर्फबारी हुई। बर्फबारी का असर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर भी पड़ा। हेलीकाप्टर से आने वाला सामान समय पर नहीं पहुंच पाया है। बर्फबारी के चलते हेली सेवाएं भी सुबह 11 बजे बाद पूरे दिन बंद रही हैं।
प्रधानमंत्री बनने के बाद छठी बार केदारनाथ धाम पहुंचेंगे मोदी
रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी छठी बार केदार बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले भी नरेन्द्र मोदी केदार बाबा के दर्शनों को आए करते थे। 80 और 90 के दशक में तो कई दिनों तक केदारपुरी में ही रहकर बाबा की साधना में लीन रहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेन्द्र मोदी बाबा के दर्शनों को समय-समय पर आते रहे हैं। अब तक पांच बार केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं और इस समय छठी बार आ रहे हैं।बदरी-केदार धाम में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे और दीपावली के मद्देनजर प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चाक-चौबंद करने को ऊर्जा निगम और पिटकुल ने कमर कस ली है। खासकर बदरी-केदार धाम में निर्बाध आपूर्ति को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऊर्जा निगम की ओर से अतिरिक्त कर्मचारी और संसाधन तैनात किए गए हैं। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता वितरण व अधीक्षण अभियंता वितरण की ओर से सभी 220, 132, 33 केवी पारेषण उपकेंद्रों से निकलने वाले 33 केवी पोषकों का निरीक्षण किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।