Move to Jagran APP

चौराबाड़ी में झील का पता लगाने पहुंचा वैज्ञानिकों का दल, जानिए

चौराबाड़ी ग्लेशियर की तलहटी में झील की वास्तविकता पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों का दल मंगलवार को केदारनाथ पहुंच गया है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 26 Jun 2019 03:10 PM (IST)
चौराबाड़ी में झील का पता लगाने पहुंचा वैज्ञानिकों का दल, जानिए
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। केदारनाथ से करीब चार किलोमीटर दूर ऊपरी इलाके में स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर की तलहटी में झील की वास्तविकता पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों का दल मंगलवार को केदारनाथ पहुंच गया। यह दल दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने इसकी पुष्टि की। 

पिछले दिनों यह बात सामने आई थी कि चौराबाड़ी ग्लेशियर की तलहटी में फिर से झील बन गई है। एक संस्था ने इस क्षेत्र में ट्रेकिंग के लिए गए अपने दल के हवाले से यह दावा किया था। दल ने इसके कुछ फोटोग्राफ भी जारी किए थे। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इसके मद्देनजर उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम चौराबाड़ी ग्लेशियर की तलहटी पर भेजी थी। लेकिन टीम को वहां कोई झील नहीं नजर आई। आपदा के बाद चौराबाड़ी की जो स्थिति थी, वहीं वर्तमान में दिखी। 

डीएम ने बताया कि चौराबाड़ी से आगे ग्लेशियरों की तलहटी पर पहले से छोटे ताल मौजूद हैं। इनमें ग्लेशियरों का पानी पहले से ही जमा रहता है। इस बार अधिक बर्फबारी होने से ताल में पानी की मात्रा अधिक हो सकती है। इसकी जांच के लिए वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान को पत्र लिखकर टीम भेजने का आग्रह किया गया था। डीएम ने बताया कि मंगलवार को चार वैज्ञानिकों का दल केदारनाथ पहुंच गया। यह दल चौराबाड़ी ग्लेशियर के आगे तलहटी के तालों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगा। 

यह भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन दल ने देखी चौराबाड़ी ग्लेशियर पर बनी झील, अब वाडिया का इंतजार; जानिए

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में आपदा के छह साल बाद अब चौराबाड़ी ग्लेशियर के ऊपर बनी झील

यह भी पढ़ें: मंदाकिनी नदी का रुख मोड़ कराई जा रही केदारनाथ यात्रा, बरसात से बह सकता है हाईवे का यह हिस्‍सा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।