Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, 14 लोगों से भरा बोलेरो वाहन खाई में गिरा; एक की मौत
Accident in Rudraprayag उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले एक बुलेरो वाहन सड़क से नीचे गिर गया जिसमें 14 लोग सवार थे। एसडीआरएफ एनडीआरएफ पुलिस और मेडिकल टीम ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे में एक की मौत हुई है। 5 घायलों को हिमालयन हेली से एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट किया गया है।
संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग। Accident in Rudraprayag: केदारनाथ दर्शनों के लिए यात्रियों को ले जा रहा एक बोलेरो वाहन अचानक गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी जा गिरा। जिसमें चालक समेत 14 यात्री घायल हो गए। वहीं एक की मौत हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी गौरीकुंड सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 6 गंभीर घायलों को हेली से रेस्क्यू कर एम्स (ऋषिकेश) भेजा गया।
अनियंत्रित होकर लुढ़क कर मंदाकिनी नदी में जा गिरा वाहन
बुधवार लगभग सुबह 10 बजे सोनप्रयाग से गौरीकुंड की तरफ जा रहा बुलेरो वाहन अचानक गौरीकुंड से एक किमी पहले अनियंत्रित होकर लुढ़क कर मंदाकिनी नदी में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार चालक समेत 14 यात्री घायल हो गए।आसपास लोगों को जैसे ही घटना का पता लगा, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गौरीकुंड और सोनप्रयाग पुलिस बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। तथा रेस्क्यू टीमों ने खाई से घायलों को सड़क तक पहुंचाने के लिए रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जहां प्राइवेट वाहनों की मदद से घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग पहुंचाया गया।
घायलों में 35 वर्षीय पिंकी, 1 वर्षीय आर्यन, 35 वर्षीय महेश एवं 25 वर्षीय सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश, 22 वर्षीय विदिशा, 29 वर्षीय पी. भोमि, 68 वर्षीय मंजू दास, 15 वर्षीय दीप पवन, 40 वर्षीय सोमिस्ता दास, 58 वर्षीय सैमोली, 58 वर्षीय मॉलोनिका दास, 40 वर्षीय सोनिमा दास, 47 वर्षीय देवासीस दास सभी निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल, 50 वर्षीय राजेश निवासी दिल्ली शामिल हैं।
68 वर्षीय सुनील दास निवासी कोलकाता की मौत हुई है। स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग में डॉक्टरों की जांच के बाद दुर्घटना का शिकार हुए 5 लोग गंभीर घायलों को हेली रेस्क्यू कर एम्स भेजा गया। बता दें सभी यात्रा बाबा केदार दर्शनों को जा रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: रिश्तेदार का घर कब्जाने को मां-बेटी ने रची तगड़ी साजिश, झूठे केस में फंसाने के लिए ईट से फोड़े अपने सिरजिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड के पास एक बोलेरो वाहन मंदाकिनी नदी में गिरने से 11 यात्री घायल हो गए। एक की मौत हुई है। 5 घायलों को हिमालयन हेली से एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट किया गया है, जबकि अन्य लोगों को सोनप्रयाग से साथ ही जनपद के अन्य नजदीकी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।