Move to Jagran APP

केदारनाथ में हार्ट अटैक आने से राजस्थान की दो महिला यात्रियों की हुई मौत

केदारनाथ दर्शनों को आईं राजस्थान की दो महिला यात्रियों की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इसके साथ ही चार धाम में हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या छह पहुंच गई है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 17 May 2019 10:31 AM (IST)
Hero Image
केदारनाथ में हार्ट अटैक आने से राजस्थान की दो महिला यात्रियों की हुई मौत
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। केदारनाथ दर्शनों को आईं राजस्थान की दो महिला यात्रियों की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इसके साथ ही केदारनाथ में हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या तीन हो गई है, जबकि चारों धाम में यह संख्या छह पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार केदारनाथ दर्शनों को आईं जयपुर (राजस्थान) की पुरानी बस्ती, छोटी चौपड़ निवासी स्वरूपी देवी (62) की तबीयत गुरुवार को दोपहर बाद 3.30 बजे अचानक बिगड़ गई। मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें कंडी से सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

दूसरी घटना शाम 5.30 बजे की है। जयपुर (राजस्थान) की ही मानसरोवर शिप्रा मार्ग निवासी विजय लक्ष्मी (74) को दर्शनों के समय मंदिर में ही सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने विजय लक्ष्मी को तत्काल सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों यात्रियों की मौत की वजह हार्ट अटैक आना बताया गया। बता दें कि इससे पूर्व यमुनोत्री में दो और बदरीनाथ में एक यात्री की हार्ट अटैक आने से मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: यमुनोत्री आए अहमदाबाद के यात्री की हार्ट अटैक से मौत

यह भी पढ़ें: यमुनोत्री यात्रा को आए हैदराबाद के तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।