Move to Jagran APP

रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, एक की मौत; 17 घायल

रुद्रप्रयाग जिले के सीमांत बसुकेदार मार्ग पर स्यूर बांगर बिनोवा मोड़ के समीप एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 23 Sep 2019 02:51 PM (IST)
Hero Image
रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, एक की मौत; 17 घायल
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। 18 सवारियों से भरा एक यूटिलिटि वाहन बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत ग्राम स्यूर के पास खाई में गिर गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ने सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया गया है। आठ गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। अन्य का उपचार यहां चल रहा है।

सोमवार सुबह 10.30 बजे यूटिलिटी वाहन बसुकेदार मयाली मोटर मार्ग के विनोबा बैंड से सामान भरकर स्यूर की ओर जा रहा था। वाहन में चालक समेत 18 लोग सवार थे, जबकि परमिट पांच सवारियों का ही है। स्यूर गांव के पास चढ़ाई पर अचानक अनियंत्रित हो गई, और वाहन पीछे की ओर आने लगा। इसके बाद सीधे पचास फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। घटना में स्यूर निवासी रमेश लाल पुत्र रामलाल (34), ब्लाक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई। 

अन्य घायलों को पुलिस एवं एसडीआरएफ ने सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया। वाहन में सवार सभी घायल स्यूर ग्राम सभा के थे। गम्भीर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, इसमें 28 वर्षीय जसदेई देवी पत्नी हर्षवर्धन, 28 वर्षीय मनोज पुत्र दयालू, 30 वर्षीय राधा देवी पत्नी राकेश, 50 वर्षीय दर्शनी पत्नी जितारू लाल, 48 वर्षीय सरस्वती पत्नी रूपचन्द, 28 वर्षीय मुकेश पुत्र भरतू लाल, 14 वर्षीय दीपक पुत्र सुरेश, 65 वर्षीय अतारूलाल पुत्र बच्चूलाल को अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जबकि 35 वर्षीय बल्लभ सिंह पुत्र दरबान सिंह, 35 वर्षीय नीमा पत्नी शिवलाल, 55 वर्षीय बीरमदास पुत्र जतरदास, 62 वर्षीय गैणा देवी पत्नी छोटालाल, 64 वर्षीय श्यामलाल पुत्र बंसीलाल, 40 वर्षीय सुरजी देवी पत्नी बीरूलाल, 37 वर्षीय सज्जनलाल पुत्र बीरमलाल शामिल हैं, यह सभी स्यूर गांव के निवासी हैं। 

वहीं, सहायक परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने कहा कि वाहनों का ग्रामीण अंचल में ओवर लोड होना गंभीर विषय है गत दिनों इसी मोटर मार्ग पर आवेरलोड में दस वाहनों को सीज किया गया, लाइसेंस रद्द किए गए, लेकिन इसके बाद भी स्थिति में नहीं सुधर रही है।

यह भी पढ़ें: चमोली में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।