Move to Jagran APP

सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन मास के चौथे सोमवार को केदारनाथ समेत सभी शिवालय हर हर महादेव के जयकारों के गूंज उठे।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 10:19 PM (IST)
Hero Image
सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जागरण टीम, गढ़वाल: सावन मास के चौथे सोमवार को केदारनाथ समेत सभी शिवालय हर हर महादेव के जयकारों के गूंज उठे। बारिश के बीच भक्तों ने मंदिरों में भगवान शिव का पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया। कोटेश्वर में सुरक्षा को देखते हुए डीडीआरएफ के जवान और पुलिस बल तैनात रहा।

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहित एवं देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों ने मंदिर में भोले बाबा का जलाभिषेक के साथ भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना की। कोटेश्वर गुफा मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ में भी सीमित ही लोग रहे। जिला मुख्यालय के रुद्रनाथ, पुंडेश्वर, उमरानारायण, सूर्यप्रयाग, गंगतल, विश्वनाथ, ओंकारेश्वर, रुच्छ महादेव आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिनभर लगी रही। वही डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कोटेश्वर में सुरक्षा को देखते हुए डीडीआरएफ के जवान तैनात रहे। तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, मयाली, जखोली, चन्द्रापुरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड, चोपड़ा, चोपता में शिवालयों में जलाभिषेक किया।

गोपेश्वर: गोपीनाथ मंदिर, बटलेश्वर मंदिर व शकलेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने बारी बारी से शिव मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाया। जिले के बैरासकुंड, आदि केदारेश्वर, रुद्रनाथ, कल्पेश्वर सहित अन्य शिव धामों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

कर्णप्रयाग: मुख्य बाजार शिवालय, संगम शिवालय, गंगा माई मंदिर, कर्णमंदिर, राम मंदिर, उमा देवी मंदिर, लाटूगैर शिवालय सहित नाकोट, छातेश्वर, सोनला-कंडारा, जिलासू, लंगासू, तुलसी महादेव मंदिर में जलाभिषेक व रूद्रीपाठ के साथ शिव भक्तों के जयकारों से मंदिर गुंजायमान रहे। इसी तरह गौचर रघुनाथ मंदिर, बमोथ जलेश्वर महादेव मंदिर, बंबेश्वर महादेव, शैलेश्वर महादव, भेलेश्वर, नंदादेवी नौटी, तटेश्वर महादेव मंदिर डिम्मर, चंडिका देवी मंदिर, आदिबदरी मंदिर समूह में भी शिवपूजन के लिए ग्रामीणों की भीड़ रही। शैलेश्वर महादेव मंदिर मे क्षेत्र के होटल व्यवसायी व सिमली क्रेशर उद्योग के हरिककृष्ण भट्ट ने भंडारे व पूजा का आयोजन किया। इसी तरह नारायणबगड़ लवकुश महादेव, गैरसैंण धुनारघाट महादेव, माइथान माई मंदिर, बधाणगढ़ी, हरमनी, तुंगेश्वर महादेव, थराली, देवाल शिवालय, ग्वालदम आदि स्थानों पर भी अखंड रामायण शिव पूजन किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।