Move to Jagran APP

Guldar Attack: बकरियों के साथ खेल रहा था बच्चा, तभी गुलदार ने कर दिया हमला; ऐसे बची जान

Guldar Attack उत्तराखंड के देवप्रयाग में गुलदार ने एक मासूम को अपना निशाना बा लिया। बुधवार देर शाम हिंडोलाखाल के पास गोसिल गांव निवासी सुशील दास के दस साल का बेटा जसप्रीत घर के पास ही बकरियों के साथ खेल रहा था। तभी गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 05 Oct 2023 04:03 PM (IST)
Hero Image
गुलदार ने किया दस साल के बच्चे पर हमला
संवाद सूत्र, देवप्रयाग। उत्तराखंड में गुलदारों के आतंक से लोग दहशत में हैं। हिंडोलाखाल के पास गोसिल गांव में गुलदार ने एक दस साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बुरी तरह घायल बच्चे को देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार देर शाम हिंडोलाखाल के पास गोसिल गांव निवासी सुशील दास के दस साल का बेटा जसप्रीत घर के पास ही बकरियों के साथ खेल रहा था।

जसप्रीत की बहन रुचिका भी पास में ही घास काट रही थी। इस दौरान अचानक गुलदार ने जसप्रीत पर हमला कर दिया और उसे खींचकर अपने साथ पेड़ पर ले जाने लगा। इस दौरान जसप्रीत के पेड़ पर फंसने के कारण वह गुलदार की पकड़ से छूट गया। इस दौरान जसप्रीत की बहन रुचिका और अन्य ग्रामीणों ने शोर मचा दिया जिसके बाद गुलदार वहां से भाग निकला।

घायल जसप्रीत को अस्पताल में किया गया भर्ती

बुरी तरह घायल जसप्रीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल लाया गया जहां उसे बच्चे को पहले ऋषिकेश एम्स अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद वहां से बच्चे को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । रेंज अधिकारी दीक्षा भट्ट ने बताया कि गुलदार के हमले से जसप्रीत के सिर पर गहरी चोट आई है और उसके सिर का ऑपरेशन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Tiger Terror: उत्तराखंड में गुलदार के बाद बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला; उठी आदमखोर घोषित करने की मांग

गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा

गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई और गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा भी लगा दिया गया है। अभी गुलदार की लोकेशन नहीं मिली है। इस मामले में ग्राम प्रधान हरि सिंह ने बताया कि गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। हमने वन विभाग से गुलदार को मारने और पकड़ने की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।