Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड के इस पहाड़ी जिले में साल में तीन बार सेलिब्रेट होती है दीवाली, दूर-दूर से घर पहुंचते हैं लोग

Diwali 2024 उत्तराखंड के इस पहाड़ी जिले में साल में तीन बार दीवाली मनाई जाती है। कार्तिक दीवाली के बाद इगाश और मंगशीर में भी धूमधाम से दीवाली मनाई जाती है। कार्तिक दीवाली मनाने के बाद से ग्रामीण इगाश दीवाली की तैयारियों में जुट जाते हैं। इस दौरान दूर-दूर से लोग अपने गांव पहुंचते हैं और मिलकर इन त्योहारों को मनाते हैं।

By Anurag uniyal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 02 Nov 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
Diwali 2024: अभी दो दीवाली और खेली जाएंगी। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, नई टिहरी। Diwali 2024: कार्तिक की दीपावली जहां पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई वहीं टिहरी जिले में अभी दो दीवाली और खेली जाएगी ग्रामीण अब इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।

कार्तिक दीपावली के ग्यारह दिन बाद जिले में इगाश और एक महीने बाद मंगशीर दीवाली मनाई जाएगी। जो लोग किसी कारण से कार्तिक की दीवाली में गांव नहीं पहुंचते हैं वे इगाश व मंगशीर की दीवाली में गांव पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये

ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं यह पर्व

जिले में तीन दीवाली मनाई जाती है और इन सभी पर्वों को ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। कार्तिक दीवाली की ठीक ग्यारह दिन बाद इगाश दीवाली को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सारज्यूला पट्ट, चंबा ब्लाक व देवप्रयाग के कुछ गांवों व भिलंगना के नैनचामी, हिंदाव पट्टी में पूरे धूमधाम से मनाई जाती है।

कार्तिक दीवाली मनाने के बाद से ग्रामीण इगाश दीवाली की तैयारियों में जुट जाते हैं। इगाश पर ध्याणियों को विशेष रूप से मायके बुलाई जाती हैं।

नवंबर में मनाई जाएंगी दो और दीवाली

12 नवंबर को जिले में इगाश दीवाली मनाई जाएगी और इसके बाद 29 नवंबर को जिले में मंगशीर की दीवाली खेली जाएगी। मंगशीर की बग्वाल को भिलंगना ब्लाक के थातीकठूड, नैनबाग और प्रतापनर के गांवों में मनाई जाती है। मंगशीर की दीवाली का भी ग्रामीण काफी समय से इंतजार करते हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुख

मंगशीर दीवाली पर रोजगार की तलाश में विदेश होटलों में काम करने वाले व महानगरों में रहने वाले ग्रामीण मंगशीर की दीवाली पर गांव पहुंचे हैं और सभी मिलकर धूमधाम से इन दीवाली को मनाते हैं। थातीकठूड़ में इस दीवाली में तीन दिन का भव्य मेला भी आयोजित होता है।

इस बार 31 अक्टूबर व एक नवंबर को मनाई गई

जिले में इस बाद कार्तिक की बड़ी दीवाली में अलग-अलग जगहों पर 31 अक्टूबर व एक नवंबर को मनाई गई और अब ग्रामीण दो अन्य दीवाली की तैयारी में लगे हैं। थातीकठूड़ गांव के प्रधान सरोप राणा, हिम्मत सिंह रौतेला का कहना है कि मंगशीर दीवाली पूरे क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाई जाती हैं। इन दिनों इस दीवाली पर घरों को सजाने व संवारने का काम चल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।