उत्तराखंड के इस पहाड़ी जिले में साल में तीन बार सेलिब्रेट होती है दीवाली, दूर-दूर से घर पहुंचते हैं लोग
Diwali 2024 उत्तराखंड के इस पहाड़ी जिले में साल में तीन बार दीवाली मनाई जाती है। कार्तिक दीवाली के बाद इगाश और मंगशीर में भी धूमधाम से दीवाली मनाई जाती है। कार्तिक दीवाली मनाने के बाद से ग्रामीण इगाश दीवाली की तैयारियों में जुट जाते हैं। इस दौरान दूर-दूर से लोग अपने गांव पहुंचते हैं और मिलकर इन त्योहारों को मनाते हैं।
संवाद सहयोगी, नई टिहरी। Diwali 2024: कार्तिक की दीपावली जहां पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई वहीं टिहरी जिले में अभी दो दीवाली और खेली जाएगी ग्रामीण अब इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।
कार्तिक दीपावली के ग्यारह दिन बाद जिले में इगाश और एक महीने बाद मंगशीर दीवाली मनाई जाएगी। जो लोग किसी कारण से कार्तिक की दीवाली में गांव नहीं पहुंचते हैं वे इगाश व मंगशीर की दीवाली में गांव पहुंचते हैं।यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये
ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं यह पर्व
जिले में तीन दीवाली मनाई जाती है और इन सभी पर्वों को ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। कार्तिक दीवाली की ठीक ग्यारह दिन बाद इगाश दीवाली को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सारज्यूला पट्ट, चंबा ब्लाक व देवप्रयाग के कुछ गांवों व भिलंगना के नैनचामी, हिंदाव पट्टी में पूरे धूमधाम से मनाई जाती है।कार्तिक दीवाली मनाने के बाद से ग्रामीण इगाश दीवाली की तैयारियों में जुट जाते हैं। इगाश पर ध्याणियों को विशेष रूप से मायके बुलाई जाती हैं।