Move to Jagran APP

कूड़े की खाद से मिलेगी गंदगी से निजात

नैनबाग: धनोल्टी को कूड़े से निजात दिलाने को लेकर उत्तराखण्ड फॉरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के त

By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Mar 2019 06:28 AM (IST)
कूड़े की खाद से मिलेगी गंदगी से निजात

नैनबाग: धनोल्टी को कूड़े से निजात दिलाने को लेकर उत्तराखण्ड फॉरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें चिंतन संस्था द्वारा गीले कचरे से खाद बनाने के तरीके बताए गए। चितन संस्था ने धनोल्टी में व्यापारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में धनोल्टी में होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों व ठेली से निकलने वाले गीले कचरे के निस्तारण पर चर्चा की गयी। संस्था से सुनील त्रिवेदी व दीपक उपाध्याय ने गीले कूड़े से खाद बनाए जाने की जानकारी दी। व्यापारियों ने धनोल्टी को स्वच्छ रखने व सुंदर बनाने के लिए अपने दुकानों से निकलने वाले कचरे को खाद के प्रयोग में लाने को आश्वस्त किया। इस अवसर पर ईको पार्क समिति सचिव तपेन्द्र बेलवाल, प्रमोद रमोला, वन दरोगा ईशम सिंह, कुलदीप नेगी, ज्योति बेलवाल, महावीर रमोला, नवीन उनियाल, गोविद राणा, मंजित राणा, विजय राणा, जितेन्द्र उनियाल, दिवान सिंह, विक्रम दास, महिपाल राणा, सोनू गौड़ आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।