Coronavirus: टिहरी में चार बच्चों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, 91 पहुंचा आंकड़ा
Coronavirus टिहरी में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 91 पहुंच गया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 02 Jun 2020 09:48 PM (IST)
टिहरी, जेएनएन। Coronavirus टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। संक्रमित 11 लोग महाराष्ट्र से वापस लौटे थे, जिसके बाद इन्हें ऋषिकेश के कैलाश आश्रम में दस दिन तक क्वारंटाइन किया गया था और फिर घर भेज दिया गया। मंगलवार को आई रिपोर्ट में इन सभी में कोरोना की पुष्टि हुई है।
प्रवासियों के लौटने के बाद से पहाड़ी जिलों में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। टिहरी जिले में भी दिन-ब-दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर तक यहां छह साल, नौ साल, 12 साल की बच्ची और आठ साल के बच्चे समेत 11 संक्रमित पाए गए। सभी को कोविड सेंटर नई टिहरी लाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि 10 मरीज भिलंगना ब्लॉक और एक जाखणीधार ब्लॉक का रहने वाला है, जो 18 मई को महाराष्ट्र से आए थे और दस दिन तक ऋषिकेश के कैलाश आश्रम में क्वारंटाइन रहे थे। उसके बाद 27 मई को पूर्णानंद में इन सभी के सैंपल लिए गए और घर भेज दिया गया। फिलहाल, संक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इसके बाद शाम को तीन अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
टिहरी जिले में मरीजों की का आंकड़ा 88 तक पहुंच गया है। अभी तक जिले में तीन कंटेनमेंट जोन थे, लेकिन 11 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन अब पांच और कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। जखन्याली, झेलम खंडोगी जाखणीधार, ग्वाना मल्ला भिलंगना, अखोड़ी भिलंगना और ढुंग धार गांव भिलंगना में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सभी संक्रमितों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।
ये बनाए गए हैं कंटेनमेंट जोन
- भाटी गांव, मगधार, घनसाली
- लामणीधार गांव, जाखणीधार
- क्यूलागी गांव, थौलधार ब्लॉक
कुल केस 91स्वस्थ 05एक्टिव 86यह भी पढ़ें: काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने हल्के में लिया क्वारंटाइन, वीआइपी सिंड्रोम में अफसर
चमोली में तीन नए केस चमोली जिले में तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन तीनों को गैरसैंण (भराड़ीसैण) में क्वारंटाइन किया गया था। ये सभी युवक मुंबई और पुणे से लौटे थे। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16 हो गई है। यह भी पढ़ें: सतपाल महाराज के घर की दोनों सड़कें सील, कैबिनेट मंत्री परिवार समेत पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।