12 सौ करोड़ से संवरेगी टिहरी झील, बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल
केंद्र सरकार ने टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत 12 सौ करोड़ से टिहरी झील में पर्यटन विकास के कार्य किए जाएंगे।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 08 Aug 2021 04:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई टिहरी: केंद्र सरकार ने टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत 12 सौ करोड़ से टिहरी झील में पर्यटन विकास के कार्य किए जाएंगे। इसके तहत झील में नए बोटिंग प्वाइंट से लेकर पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाओं का यहां पर विकास किया जाएगा।
वर्ष 2006 में टिहरी झील बनने के बाद यहां पर पर्यटन विकास के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई। पिछले कुछ सालों में टिहरी झील में पर्यटन सिर्फ बोटिंग तक ही समिति रह गया लेकिन पिछले साल केंद्र सरकार ने टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत 12 सौ करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया जिसके बाद इन दिनों टिहरी झील में विकास कार्यो की डीपीआर बनाई जा रही है। इस डीपीआर में टिहरी झील में नए स्थाई बोटिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसमें कोटी और डोबरा में स्थाई बोटिंग प्वाइंट और तिवाड़ गांव, टिपरी में अस्थायी जेटी के बोट प्वाइंट बनाए जाएंगे।
स्थायी बोट प्वाइंट में पर्यटकों के लिए आने और जाने के दो अलग - अलग रास्ते होंगे। अभी तक एक ही रास्ते से पर्यटक आते और जाते हैं जिससे कई बाद अव्यवस्थाएं भी बन जाती है। कोटी में स्थानीय उत्पादों के लिए हाट बाजार भी बनाया जाएगा। कोटी कॉलोनी बोट प्वाइंट में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लाइट एंड लेजर शो भी स्थाई रुप से स्थापित किया जाएगा। साथ ही कोटी कॉलोनी में एक कृत्रिम झील भी बनाई जाएगी जहां पर वाटर एम्यूजिंग पार्क का निर्माण किया जाएगा। टिहरी झील में प्रतापनगर में एक विशाल साइनेज भी बनाया जाएगा जिसमें काफी दूर से ही टिहरी झील लिखा हुआ नजर आएगा। मदन नेगी और धारकोट गांव के बीच कांच का पुल, ट्रेक रूट का निर्माण भी इस योजना के तहत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- नशे के दलदल में खींच ले गया मानसिक तनाव, जानें- नशा मुक्ति केंद्र से भागी चार युवतियों की कहानी
जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा का कहना है कि 12 सौ करोड़ से टिहरी झील में पर्यटन विकास के कार्य किए जाएंगे। इसके लिए इन दिनों डीपीआर बनाई जा रही है। संभवत अगले महीने डीपीआर फाइनल होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
डोबरा - चांठी में भी बढ़ेगा पर्यटनटिहरी झील पर तीन अरब की लागत से बने डोबरा- चांठी पुल के आसपास भी पर्यटन विकास के कार्य किए जाएंगे। अभी पर्यटक सिर्फ डोबरा - चांठी में लगी लाइटिंग को देखने आते हैं। लेकिन इस प्रोजेक्ट के तहत डोबरा चांठी पुल के पास बोटिंग प्वांइट और होटल खोले जाएंगे। डोबरा के पास ही फॅ्लोटिंग हट्स भी पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। डोबरा के पास ही होम स्टे विलेज तिवाड़ गांव में भी पर्यटकों को ग्रामीण पर्यटन की सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बनेगा क्रोकोडाइल रेस्क्यू एंड ब्रीडिंग सेंटर, इसके लिए तीन स्थल किए गए हैं चिह्नित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।