पहले युवती को बनाया फेसबुक फ्रेंड, फिर उसके घर में की चोरी
होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे एक शातिर छात्र ने पहले युवती को फेसबुक पर फ्रेंड बनाया। बाद में युवती के घर चोरी कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को माल समेत गिरफ्तार किया।
By Edited By: Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:33 AM (IST)
नई टिहरी, जेएनएन। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे एक शातिर छात्र ने पहले युवती को फेसबुक पर फ्रेंड बनाया। बाद में युवती से घर के बारे में सुरागकशी कर चोरी कर डाली। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को माल समेत ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक इन्हीं शातिर चोरों ने घनसाली क्षेत्र में भी बीते माह लाखों की चोरी की थी। दोनों घटनाओं में चोरी किए माल की कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई जा रही है। नई टिहरी में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने दो चोरियों का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को घनसाली में और 27 नवंबर को नई टिहरी के पास एक गांव में चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नकदी उड़ा ली थी। इस मामले में पुलिस ने ढालवाला ऋषिकेश से तीन युवकों को माल समेत दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को कई ज्वैलर्स से जानकारी मिली कि कुछ युवक सोने के जेवर बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को धर दबोचा।
तीनों युवकों की पहचान गौतम ऊर्फ शीनू निवासी गंगा रिवेरा होटल हरिद्वार, मोहन ऊर्फ सागर रमोला निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश और राहुल चौहान निवासी संधू कॉलोनी अमृतसर पंजाब बताया है। इनमें गौतम और राहुल ऋषिकेश के एक संस्थान में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि मोहन शातिर चोर है और उस पर ऋषिकेश में कई मुकदमे दर्ज हैं। यह भी पढ़ें: दून के कैंट क्षेत्र की तीन चोरियों में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार Dehradun News
एसएसपी डॉ. रावत ने बताया कि नई टिहरी के पास वाली घटना में तो गौतम ने लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद गौतम को फेसबुक के माध्यम से ही जानकारी मिली कि 27 नवंबर को लड़की के घर के सभी सदस्य बाहर जा रहे हैं। इसके बाद तीनों चोरों ने वहां चोरी की। खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये पुरस्कार दिया गया है।यह भी पढ़ें: चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर नकदी व जेवर उड़ाए Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।