Move to Jagran APP

Water Sport Cup: टिहरी झील में आयोजित चार दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप का हुआ समापन, मध्य प्रदेश की टीम बनी विजेता

Tehri Water Sports Cup 2023 टिहरी झील में आयोजित चार दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप (Water Sports Cup) में 14 पदकों के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम ओवरआल चैंपियन रही। इसके अलावा पुरुष वर्ग में 11 स्वर्ण के साथ सर्विसेज की टीम जबकि महिला वर्ग में पांच स्वर्ण पदक के साथ मध्य प्रदेश की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में देशभर से 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Mon, 18 Sep 2023 08:15 AM (IST)
Hero Image
Tehri Lake Water Sports Cup 2023: टिहरी झील में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स कप का हुआ समापन
 जागरण संवाददाता, नई टिहरी: Tehri Water Sports Cup 2023: टिहरी झील में आयोजित चार दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप (Water Sports Cup) में 14 पदकों के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम ओवरआल चैंपियन रही। इसके अलावा पुरुष वर्ग में 11 स्वर्ण के साथ सर्विसेज की टीम, जबकि महिला वर्ग में पांच स्वर्ण पदक के साथ मध्य प्रदेश की टीम विजेता रही। 

वाटर स्पोर्ट्स कप के विजेता और उप विजेता खिलाड़ी गोवा (Goa) में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 (National Sport 2023) की क्याकिंग और कैनोइंग स्पर्धा में प्रतिभा दिखाएंगे। बीते रविवार को कोटी कालोनी में टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप (Tehri Lake Water Sports Cup) का समापन हो गया। 

प्रतियोगिता में देशभर से 450 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

प्रतियोगिता में देशभर से 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ओवरआल चैंपियन मध्य प्रदेश की टीम को ट्राफी प्रदान की। मध्य प्रदेश की टीम ने 14 स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक हासिल किए। 

मध्य प्रदेश की टीम रही विजेता 

महिला वर्ग में नौ स्वर्ण, 15 रजत और पांच कांस्य के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम विजेता रही, जबकि उड़ीसा (Odisha) की टीम तीन स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक के साथ उप विजेता रही। इसके अलावा पुरुष वर्ग में 11 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक के साथ सर्विसेज की टीम विजेता रही। जबकि, पांच स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ मध्य प्रदेश की टीम उप विजेता रही। 

समापन समारोह में  ये लोग रहे मौजूद

समापन समारोह में आइजी आइटीबीपी एसबी शर्मा, निदेशक वित्त जे. बेहरा, अधिशासी निदेशक एलपी जोशी, एजीएम एएन त्रिपाठी, उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के सचिव डीके सिंह, क्याकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, खेम सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, मनवीर नेगी, आरडी ममगाईं आदि मौजूद रहे। 

Pauri: श्रीनगर में स्वास्थ्य मंत्री रावत ने ESI डिस्पेंसरी का वर्चुअली किया उद्घाटन, इन लोगों को मिलेगी सेवा

विंटर टूरिज्म को दे रहे बढ़ावा 

समापन समारोह के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Minister Satpal maharaj) ने कहा कि, सरकार विंटर टूरिज्म (Winter Tourism) को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में साफ हवा और पानी है, इसलिए यहां देश-दुनिया से पर्यटक आ रहे हैं। अब सरकार यहां ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि, टिहरी झील में जलक्रीड़ा की अपार संभावना है। टिहरी झील (Tehri Lake) को वाटर स्पोर्ट्स सेंटर (Water Sports Center) के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

जल्द कराएंगे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 

टिहरी झील (Tehri Lake) में क्याकिंग और कैनोइंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जल्द आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह ने कहा कि, टिहरी झील को दुनिया का बेहतरीन क्याकिंग और कैनोइंग सेंटर बनाने के लिए टीएचडीसी (THDC) के सहयोग से प्रयास किए जाएंगे।

युवा कांग्रेस ने जूते पोलिश व पकौड़े तलकर मनाया PM Modi का जन्मदिन, कहा- प्रधानमंत्री ने दी यह सलाह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।