Move to Jagran APP

टिहरी में कार खाई में गिरी, एक की मौत; तीन घायल

कंडीसौड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र बयाड़गांव के अन्तर्गत गैर (नगुण) गांव के निकट एक कार के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 08:43 PM (IST)
Hero Image
टिहरी में कार खाई में गिरी, एक की मौत; तीन घायल
टिहरी, जेएनएन। नगुण-सुवाखोली मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया, जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद एक को उत्तरकाशी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि, दो घायलों को परिजन देहरादून ले गए। कार सवार लोग देहरादून से दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कंडीसौड़ जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार रात 8.30 बजे देहरादून से चिन्यालीसौड़ आ रही फोर्ड कार नगुण-सुवाखोली मार्ग पर गैर-नगुण बैंड पर अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक लाए। 108 सेवा को सूचना देने के बाद भी जब सेवा मौके पर नहीं पहुंची तो आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया।

यहां डॉक्टरों ने चालक देवेंद्र शर्मा (45) पुत्र गुरु प्रसाद शर्मा निवासी किशनपुर देहरादून को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अमित ध्यानी (35) पुत्र देवीदत्त ध्यानी निवासी चुक्खूवाला देहरादून, गिरीश शर्मा (31) पुत्र नारेश्वर शर्मा निवासी दीपनगर देहरादून और रोहित शर्मा (35) पुत्र बच्चीराम शर्मा निवासी दीपनगर देहरादून घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल सवार किशोर को लिया चपेट में, मौत 

वाहन सवार लोग देहरादून से शादी में शामिल होने कंडीसौड़ जा रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद घायल अमित ध्यानी को जिला उत्तरकाशी रेफर किया गया। जबकि, दो अन्य घायल गिरीश शर्मा और रोहत शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन देहरादून ले गए। शुक्रवार सुबह तहसीलदार कंडीसौड़ उपेंद्र बहुगुणा पहले मौके पर और उसके बाद सीएचसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव का धरासू चिन्यालीसौड़ थाना द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया।

यह भी पढ़ें: स्कूटी रपटने से एसजेए के बाहरवीं के छात्र की मौत Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।