Move to Jagran APP

बस से बचने की कोशिश में खाई में गिरा टाटा सूमो, चालक समेत दो की मौत

टिहरी जिले में हुए सड़क हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायस हुए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 17 Sep 2019 08:46 PM (IST)
Hero Image
बस से बचने की कोशिश में खाई में गिरा टाटा सूमो, चालक समेत दो की मौत
देवप्रयाग, जेएनएन। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर एनएचपीसी के पास टाटा सूमो खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। वाहन सभी यात्रियों को लेकर ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रहा था। 

मंगलवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे टाटा सूमो अनियंत्रित होकर एनएचपीसी के पास गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक रतनलाल (54 वर्ष) पुत्र गढ़ी राम, रेलवे रोड, ज्वालापुर हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 80 वर्षीय रामकुमार चतुर्वेदी निवासी गांव औरास, जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ने श्रीनगर में बेस अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

इसके अलावा दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में मुन्ना सिंह (46 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह ग्राम सेम कर्णप्रयाग, उनकी पुत्री सपना (21 वर्ष)पत्नी अनुज हाल निवास लखनऊ, तृष्णा पंवार (37 वर्ष) पत्नी आनंद सिंह, रुद्रप्रयाग, बलवीर चंद्र (45 वर्ष) पुत्र दरबान ग्वाड़ गोपेश्वर, भूपेंद्र पंवार (35 वर्ष) पुत्र उदय सिंह निवासी महेंद्रगांव कीर्तिनगर, ललित कुमार (32 वर्ष) पुत्र देवीप्रसाद, वीरेंद्र कुमार (32 वर्ष) पुत्र बाबूराम निवासी औरास, जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) और एक अन्य यात्री शामिल है। 

यह भी पढ़ें: कार और बाइक के बीच टक्कर, कार सवार युवक की हुई मौत Dehradun News

घायलों को 108 सेवा से सीएचसी बागी लाया गया, जिसमें चार लोगों को श्रीनगर रेफर किया गया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत के अनुसार सामने से आ रही बस से बचने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। घायल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि खाई में गिरने महज पांच मिनट पहले चालक ने वाहन रोककर उसके ब्रेक टायर आदि चेक किए थे। उन्नाव वासी तीर्थयात्रियों ने बताया कि बस न मिलने पर वह टाटा सूमो से बदरीनाथ के लिए चले थे।

यह भी पढ़ें: झबरेड़ा से लौटते समय ट्रैक्टर समेत नदी में गिरा किसान, मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।