Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक माह के अंदर करें ध्वस्तीकरण का कार्य

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत जन

By JagranEdited By: Updated: Wed, 28 Nov 2018 06:28 PM (IST)
Hero Image
एक माह के अंदर करें ध्वस्तीकरण का कार्य

संवाद सहयोगी, नई टिहरी :

जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत जनपद में अधिग्रहीत किए गए भवनों व अन्य संरचनाओं के स्वामियों को निर्देशित किया है कि वे रेल परियोजना के लिए अधिग्रहीत की गई निजी भूमि सहित सरकारी भूमि, लोनिवि व हस्तांतरित वन भूमि पर बने भवनों, संरचनाओं व अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण एक माह के भीतर स्वयं ही करना सुनिश्चित करें। ताकि रेल परियोजना का कार्य समयानुसार पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी सोनिका ने चेतावनी दी है कि यदि संबंधित स्वामियों ने एक माह के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूर्ण नहीं होने पर प्रशासन स्वयं ध्वस्तीकरण करेगा। साथ ध्वस्तीकरण पर होने वाले खर्च की वसूली भी संबंधित स्वामियों से ही करेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि रेल लाईन परियोजना के अंतर्गत जनपद में बनाये जा रहे टनल पोर्टल, एडिट, पहुंच मार्ग, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एवं आवासीय भवनों के लिए अधिग्रहीत की गयी निजी भूमि, भवनों व अन्य निर्मित संरचनाओं के प्रतिकर का भुगतान संबंधित प्रभावितों को कर दिया गया है लेकिन शासनादेश के अनुसार ऐसी भूमि, भवनों व संरचनाओं के प्रतिकर का भुगतान नहीं किया जायेगा जो सरकारी भूमि, लोनिवि व हस्तांतरित वन भूमि पर बने हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें