मलबा आने से स्यांसू के पास दिनभर बंद रहा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, नहीं हुआ निदान; डीएम ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
Rishikesh Gangotri Highway ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कंडीसौड़ के पास स्यांसू में दोपहर से बंद हो गया था। अब तक मार्ग नहीं खुल पाया है। कंडीसौड़ के पास स्यांसू में 27 अक्टूबर से बिना वर्षा के भारी भूस्खलन के कारण राजमार्ग लगातार बंद हो रहा है। शुक्रवार को भी दोपहर को मलबा आने के कारण राजमार्ग बंद हो गया। मार्ग खुलवाने के लिए बीआरओ और कंपनी के अधिकारी जुटे रहे लेकिन...
By Anurag uniyalEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 06:16 PM (IST)
संवाद सूत्र, कंडीसौड़। Rishikesh Gangotri Highway: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कंडीसौड़ के पास स्यांसू में दोपहर से बंद हो गया था। अब तक मार्ग नहीं खुल पाया है। दिनभर वाहन चालक मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन मार्ग न खुलने पर वैकल्पिक मार्गों से गंतव्य तक पहुंचे।
कंडीसौड़ के पास स्यांसू में 27 अक्टूबर से बिना वर्षा के भारी भूस्खलन के कारण राजमार्ग लगातार बंद हो रहा है। शुक्रवार को भी दोपहर को मलबा आने के कारण राजमार्ग बंद हो गया। राजमार्ग पर मलबा आने के कारण बीआरओ अब 15 किमी दूर मलबा डंप कर रहा है, जिससे मार्ग खुलने में ज्यादा समय लग रहा है। शुक्रवार को मार्ग खुलवाने के लिए बीआरओ और कंपनी के अधिकारी जुटे रहे, लेकिन मार्ग नहीं खुल पाया।
डीएम से की गई मार्ग बंद होने की शिकायत
कंडीसौड़ के थानाध्यक्ष पंकज देवरानी एवं तहसीलदार किशन सिंह महंत भी मौके पर पहुंचे और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से आगे भेजा। अधिकतर वाहन चालकों को बीस किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर वाया मैण्डखाल भेजा गया। स्थानीय निवासियों ने मार्ग बंद होने से हो रही परेशानी की शिकायत डीएम मयूर दीक्षित से भी जिसके बाद डीएम ने इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।यह भी पढ़ें - Kotdwar: 'ट्रैक आफ द इयर' ट्रैकिंग रूट से वापस लौटा ट्रैकर्स का बीस-सदस्यीय दल, अनुभव किए साझा; बुधवार को हुए थे रवाना
यह भी पढ़ें - Kotdwar News: दिल्ली-कोटद्वार के बीच शुरू हुई नई रेल सेवा पहले दिन ही हुई हादसे का शिकार, जाफरा के पास हाथी टकराई ट्रेन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।