जहरीली शराब कांड में चौकी प्रभारी और पटवारी को किया सस्पेंड
जहरीली शराब कांड मामले में एसएसपी ने सत्यों चौकी प्रभारी विपिन कुमार को निलंबित कर दिया जबकि डीएम सोनिका ने भी लापरवाही के आरोप में पटवारी बलदीप सिंह तोमर को निलंबित कर दिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 07 Mar 2019 09:08 PM (IST)
नई टिहरी, जेएनएन। जौनपुर ब्लाक के मरोड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत के मामले में जांच के लिए गुरुवार को डीएम सोनिका और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने गांव पहुंचे। मामले को दबाने को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सत्यों चौकी प्रभारी विपिन कुमार को निलंबित कर दिया, जबकि डीएम सोनिका ने भी लापरवाही के आरोप में पटवारी बलदीप सिंह तोमर को निलंबित कर दिया। इधर, देशी शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जागरण में सात मार्च को प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
जौनपुर ब्लॉक की सकलाना पट्टी के मरोड़ा गांव में सोमवार को शिवरात्रि के दिन देशी शराब पीने के बाद तबीयत खराब होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। मीडिया में मामला आने के बाद गुरुवार को डीएम सोनिका और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत सहित पूरा प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा और वहां पीडि़तों के परिजनों से जानकारी ली। मृतक रमेश लाल और सोहन के घर जाकर डीएम और एसएसपी ने जानकारी ली। देहरादून से सहायक आबकारी आयुक्त बीएस चौहान भी अपनी टीम सहित गांव पहुंचे और मरोड़ा और मरोड़ा पुल के आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान आबकारी टीम ने जंगलों में जाकर भी निरीक्षण किया। देशी शराब की कुछ बोतलें आबकारी टीम ने गांव से बरामद की, जिसके सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। इस दौरान टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की।
बोले अधिकारी
डॉ. योगेंद्र सिंह रावत (एसएसपी टिहरी गढ़वाल) का कहना है कि मरोड़ा गांव में जाकर वहां लोगों से जानकारी ली है। देशी शराब इन चार लोगों ने पी थी। शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मृतक की पीएम रिपोर्ट और शराब की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: टिहरी में जहरीली शराब से दो मरे, दून से गई थी मौत की खेप
यह भी पढ़ें: अवैध शराब और चरस के साथ दो महिलाओं सहित सात गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बागेश्वर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को दबोचा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।