उत्तराखंड के सरकारी नमक में रेत की मिलावट! और पैकेट पर पीएम मोदी और सीएम धामी की फोटो
टिहरी के चम्बा में सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने वाले नमक में रेत की मिलावट का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इसे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं। नमक के पैकेट पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की फोटो है। जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने की बात कही है।

संवाद सूत्र, चम्बा। सरकारी सस्ते गल्ले की राशन की दुकानों में मिलने वाले नमक में रेत की मिलावट होने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। नमक के पैकेट पर प्रधानमंत्री मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी की फोटो लगी है। कई लोग रेत मिले नमक को स्वास्थ्य से खिलवाड़ बता रहे हैं।
रविवार को सोशल मीडिया पर रेत मिले नमक का वीडियो खूब वायरल हुआ। जिसमें विभिन्न प्रकार की टिप्पणी भी लोग कर रहे हैं। कुछ लोग सरकार पर आम आदमी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का आरोप लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डाला
वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका पूरा वीडियो डाला है। जिसमें उन्होंने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से लिए गए आयोडीनयुक्त नमक को पानी मे घोला। जिसके बाद पानी में रेत जैसे कण दिखाई दे रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासी राजेंद्र नेगी व आरती बिष्ट ने भी जब सरकारी राशन की दुकान से मिले नमक को निकाला कर एक कटोरी में घोला, तो उसमें भी रेत जैसे कण स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।
उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग से इस नमक की जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी लेने पर जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि वर्तमान समय में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के माध्यम से मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत जो नमक वितरित करवाया जा रहा है, वह एक मानक प्रक्रिया के तहत ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपलब्ध कराया जाने वाला नमक फोर्टीफाइड है। किसी भी खाद्य पदार्थ को फोर्टीफाइड करने के लिए उसमें मूल वस्तु के साथ-साथ अन्य आवश्यक पोषक तत्व भी मिश्रित किए जाते हैं। लेकिन फिर भी उक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए सक्षम संस्था के माध्यम से नमक में मिश्रित तत्वों की जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।