Tehri Floating Huts: फ्लोटिंग हट्स नहीं हुआ बंद तो टिहरी से लेकर हरिद्वार तक निकालेंगे गंगा यात्रा
उत्तरायणी समिति की बैठक में टिहरी झील में सीवर की गंदगी डालने वाले फ्लोटिंग हट्स के खिलाफ डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। 11 नवंबर को स्थानीय लोग मुख्यमंत्री धामी से देहरादून में मिलेंगे। कार्रवाई नहीं होती है तो टिहरी झील से गंगा जल भरकर हरिद्वार तक पैदल यात्रा निकालेेगे
By Anurag uniyalEdited By: Sunil NegiUpdated: Wed, 09 Nov 2022 06:36 PM (IST)
जागरण संवाददता, नई टिहरी : फ्लोटिंग हट्स को बंद करने की मांग को लेकर अब नई टिहरी के स्थानीय निवासी भी आंदोलन की राह पर हैं।
फ्लोटिंग हट्स के खिलाफ डीएम को देंगे ज्ञापन
उत्तरायणी समिति की बैठक में टिहरी झील में सीवर की गंदगी डालने वाले फ्लोटिंग हट्स के खिलाफ गुरुवार को डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। 11 नवंबर को स्थानीय लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मिलेंगे और उसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो टिहरी झील से गंगा जल भरकर हरिद्वार तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
गंदगी टिहरी झील में डालने का विरोध
बुधवार को बौराड़ी मिलन केंद्र में उत्तरायणी समिति की ओर से ली राय कंपनी के पीपीपी मोड में संचालित फ्लोटिंग हट्स के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। फ्लोटिंग हट्स की गंदगी टिहरी झील में डाले जाने के विरोध में स्थानीय निवासी हट्स को बंद कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर अब आंदोलन के लिए तैयार हो रहे हैं।बैठक में 24 संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया और बैठक में निष्कर्स निकला कि गुरुवार को फ्लोटिंग हट्स के संबंध में डीएम डा. सौरभ गहरवार को ज्ञापन दिया जाएगा। कहा कि जब तक फ्लोटिंग हट्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, चंडी प्रसाद भट्ट, कमल सिंह मेहर, गुरु प्रसाद भट्ट, सुरम तोपवाल, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, ओमप्रकाश रतूड़ी, राकेश भूषण गोदियाल, मेहरबान सिंह नेगी, त्रिलोक चंद रमोला, नरेंद्र चंद रमोला, साब सिंह सजवाण, खुशीलाल, बालम सिंह पंवार, बीपी बधानी, गोपाल रतूड़ी, बलदेव ठाकुर, रेनू पंवार, सरिता चौहान, मीना चौहान, संगीता नेगी आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।