Tehri: बिरोड़ व म्याणी में धूमधाम से मनाया महासू देवता का जागड़ा पर्व, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई डोली
जौनपुर ब्लाक में न्याय के देवता के रूप में पूजे जाने वाले महासू देवता का जागड़ा ग्राम बिरोड़ व म्याणी में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रासों व तांदी नृत्य प्रस्तुत किए और देवता से मन्नतें मांगी। ग्राम बिरोड़ व ग्राम म्याणी में गत वर्ष की भांति इस बार भी मंगलवार को महासू देवता की डोली मंत्रोचारण व ढोल नगाड़े के साथ मंदिर से बाहर निकाली।
By Anurag uniyalEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 19 Sep 2023 02:28 PM (IST)
संवाद सूत्र, नैनबाग: जौनपुर में न्याय के देवता के रूप में पूजे जाने वाले महासू देवता का जागड़ा ग्राम बिरोड़ व म्याणी में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रासों व तांदी नृत्य प्रस्तुत किए और देवता से मन्नतें मांगी।
जौनपुर की पट्टी लालूर के ग्राम बिरोड़ व ग्राम म्याणी में गत वर्ष की भांति इस बार भी मंगलवार को महासू देवता की डोली मंत्रोचारण व ढोल नगाड़े के साथ मंदिर से बाहर निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया।
डोली का स्वागत कर लोगों ने मांगी मन्नतें
इसके बाद डोली बद्री नदी में स्नान के लिए पहुंची। स्नान के बाद जैसे ही डोली नैग्याणा गांव पहुंची। डोली के दर्शन के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े और डोली का स्वागत कर मन्नतें मांगी। इसके बाद डोली ग्राम विरोध पहुंच जहां ग्रामीणों डोली को नचाया और बाद में डोली मंदिर में विराजमान हुई। इसके बाद ग्रामीणों जौनपुरी लोक संस्कृति पर आधारित रासों, तांदी नृत्य के साथ ही लोक गीतों की प्रस्तुति दी। जागड़ा के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने गांव पहुंचे।ग्रामीणों देवता को लगया पकवान का भोग
इस अवसर पर ग्रामीणों ने पकवान बनाकर देवता को चढाएं और गांव में एक-दूसरे के घर पकवान पहुंचाए। इस मौके पर राजपुर के विधायक खजानदास, पर पुजारी लीलानंद उनियाल, विरेंद्र गौड़, इंद्रदेव डोभाल, गोविंद नौटियाल, सुभाष डोभाल, नरेश नौटियाल आदि मौजूद थे।यह भी पढ़ें- देहरादून-हरिद्वार रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की हुई मौत, अब तक इतने हाथियों ने गंवाई जानयह भी पढ़ें- पत्ती लपेटक कीट की चपेट की खबर से परेशान हुए किसान, धान के पौधे को लेकर पहुंचे कृषि कार्यालय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।