Move to Jagran APP

Tehri News: सुरक्षा नियमों का पालन करवाने सड़क पर उतरे डीएम, वाहन चालकों के किये चालान

Tehri News सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करवाने और वाहन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को डीएम टिहरी डॉक्टर सौरभ गहरवार खुद सड़क पर उतर गए। जिलाधिकारी ने खुद गाड़ियों के चालान किए और कई सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी चालान किए।

By Anurag uniyalEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 10 Mar 2023 01:07 PM (IST)
Hero Image
Tehri News: शुक्रवार को डीएम टिहरी डॉक्टर सौरभ गहरवार खुद सड़क पर उतर गए।
टीम जागरण, टिहरी: Tehri News: सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करवाने और वाहन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को डीएम टिहरी डॉक्टर सौरभ गहरवार खुद सड़क पर उतर गए।

नई टिहरी एंट्री प्वाइंट डाइजर में जिलाधिकारी डॉ सौरव गहरवार ने खुद ही गाड़ियों के चालान किए और कई सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी चालान किए।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए।

कहा कि अब चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कई सरकारी अधिकारियों के वाहनों के भी चालान किए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।