Coronavirus: टिहरी जिले में दो ट्रू नेट मशीन लगने से जांच में आएगी तेजी
टिहरी जिले में ही कोरोना सैंपलों की जांच हो सकेगी। इसके लिए नई टिहरी और नरेंद्रनगर अस्पताल में दो ट्रू नेट मशीनें लगाई गई हैं। एक घंटे में यह मशीन दो सैंपल की जांच रिपोर्ट देगी।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sat, 27 Jun 2020 11:35 AM (IST)
नई टिहरी, जेएनएन। अब टिहरी जिले में ही कोरोना सैंपलों की जांच हो सकेगी। इसके लिए नई टिहरी और नरेंद्रनगर अस्पताल में दो ट्रू नेट मशीनें लगाई गई हैं। एक घंटे में यह मशीन दो सैंपल की जांच रिपोर्ट दे सकती है।
टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद सैंपलों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। अभी तक जिले से लगभग चार हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें से 150 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल पर जिले में दो ट्रू नेट मशीनें लगाई गई हैं। एक ट्रू नेट मशीन से एक घंटे में दो सैंपल की रिपोर्ट ली जाती है। यह मशीन मरीज के सैंपल की निगेटिव होने की रिपोर्ट देती है। इस मरीज की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है, उसे जांच के लिए देहरादून लैब में भेजा जाएगा। नई टिहरी के फ्लू क्लीनिक में और नरेंद्रनगर के सुमन अस्पताल में यह मशीनें लगाई गई हैं। इन स्थानों पर मशीनों का ट्रॉयल किया गया। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।
आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों की डेंगू संक्रमण के रोकथाम को लेकर बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ मानसून भी शुरू होने वाला है। इस दौरान डेंगू का प्रसार होता है। इसके लिए जिलाधिकारी ने मरीजों के लिए पीएचसी नंदगांव, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर, मुनिकीरेती में आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आइसोलेशन फैसिलिटी तैयार करनेको सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत अधिशासी अधिकारी को आवश्यकतानुसार फॉगिंग मशीनें खरीदने के निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष जनपद में डेंगू से संबंधित 117 केस आए थे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका और पंचायतों के अधिशासी अधिकारी भी उपस्थित थे।
कर्णप्रयाग में भी लगी मशीन कोरोना जांच के लिए कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय में भी ट्रू-नेट मशीन स्थापित कर दी गई है। इस मशीन से हर रोज 15-20 कोरोना सैंपल की जांच हो सकेगी। अभी तक कोरोना सैंपल जांच के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे थे। अस्पताल में यह सुविधा निश्शुल्क होगी। यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना संक्रमित युवक की ट्रैवल और कांटैक्ट हिस्ट्री की तलाश में जुटा तंत्र Uttarkashi News
उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के वरिष्ठ परार्मशदाता डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि इसके लिए अस्पताल में पृथक कक्ष में लैब बनाकर मशीन रखी गई है। लैब तकनीशियन को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द केंद्र में विधिवत कोरोना जांच शुरू होगी।यह भी पढ़ें: Coronavirus: सेलाकुई में व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।