कोरोना संकट के बीच बच्चे विदेश में और मोर्चे पर डटे है ये योद्धा, पढ़िए
इन अधिकारियों के बच्चे विभिन्न देशों में पढ़ाई कर रहे हैं। जाहिर है भय के ऐसे वातावरण में इन कार्मिकों के सामने एक तरफ उनका फर्ज है तो दूसरी तरह बच्चों की चिंता।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2020 10:20 PM (IST)
नई टिहरी, अनुराग उनियाल। कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों के साथ ही तमाम लोग अपने-अपने स्तर से मोर्चो पर डटे हैं। इन्हीं में शामिल हैं टिहरी के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सीएमओ डॉ. मीनू रावत व डीएचओ डॉ. डीके तिवारी। इन तीनों अधिकारियों के बच्चे विभिन्न देशों में पढ़ाई कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों वहां अपने हॉस्टल व घरों में कैद हैं। जाहिर है भय के ऐसे वातावरण में इन कार्मिकों के सामने एक तरफ उनका फर्ज है तो दूसरी तरह बच्चों की चिंता।
एसएसपी टिहरी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का बेटा ऋत्विक रावत न्यूयार्क स्थित स्टोनी ब्रुक यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस मास्टर कर रहा है। जबकि, न्यूयार्क में कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुकी है। ऐसे में डॉ. रावत और उनकी पत्नी लता सुबह-शाम बेटे को नसीहत देना नहीं भूलते। न्यूयार्क की खबरें उनकी चिंता बढ़ा देती हैं। डॉ. रावत बताते हैं कि ऋत्विक के कॉलेज को भी कोरोना अस्पताल बनाया गया है और कुछ कमरों में विदेशों के छात्र रखे गए हैं। लेकिन, बेटे की चिंता उनके फर्ज में कहीं भी आड़े नहीं आती। वह पूरे मनोयोग से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।
इसी तरह टिहरी की सीएमओ डॉ. मीनू रावत का बेटा कनिष्क रावत फिलीपींस की दगुपां सिटी की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। डॉ. मीनू और उनके पति एसीएमओ उत्तरकाशी डॉ. सीएस रावत हर वक्त कनिष्क को लेकर चिंतित रहते हैं। लेकिन, यह चिंता कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में उन पर कभी हावी नहीं होती।
इसके अलावा जिला उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी की बेटी शिवानी तिवारी भी फिलीपींस की राजधानी मनीला में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। डॉ. तिवारी बताते हैं कि हर दिन वह फोन पर बेटी को घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हैं। लेकिन, समाज के प्रति जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
डीपी वर्मा, पीसी पांडे व मुदित जैन बने कोरोना वॉरियर
लॉकडाउन के दौरान आमजन के सहयोग को आगे आ रहे लोगों को प्रशासन की ओर से कोरोना वॉरियर चुनकर सम्मानित किया जा रहा है। सिविल सोसायटी दुर्गा प्रसाद वर्मा, शासकीय विभाग से प्रमोद चंद पांडेय और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग के लिए मुदित जैन को कोरोना वॉरियर चुना गया।यह भी पढ़ें: Positive India: दूसरों के लिए धड़कता है खाकी का दिल, कोई भूखा न रहे; इस फिक्र में भूख-प्यास भूले
प्रशासन की ओर से प्रति दिन तीन श्रेणियों में तीन लोगों को कोरोना वॉरियर चुना जा रहा है। जिसके तहत उक्त तीन लोगों को रविवार को सम्मानित किया गया। जिसमें सिदार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स देहरादून के दुर्गा प्रसाद वर्मा को निर्धन परिवारों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने, युवा कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक प्रमोद चंद पांडेय को लॉक डाउन अवधि में जिलाधिकारी देहरादून की ओर से गठित टीम के सदस्य के रूप में निर्धन परिवारों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कोरोना वॉरियर चुना गया। जबकि, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में रविवार को सर्वाधिक धनराशि सहायता स्वरूप प्रदान करने पर हिमालय कैप्सकॉन इंडस्ट्रीज सेलाकुई के मुदित जैन को कोरोना वॉरियर चुना गया।
यह भी पढ़ें: कालाचांद साईं और क्षमा बहुगुणा को चुना गया कोरोना वॉरियर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।