Move to Jagran APP

देवप्रयाग में शूट किए गए इस टीवी सीरियल के दृश्‍य

प्रसिद्ध तीर्थों, संस्थाओं व व्यक्तियों पर आधारित टीवी सीरियल 'ट्रेल्स ऑफ गंगा' के लिए देवप्रयाग तीर्थ के दृश्य शूट किए गए।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 09 May 2018 05:06 PM (IST)
Hero Image
देवप्रयाग में शूट किए गए इस टीवी सीरियल के दृश्‍य
टिहरी, [जेएनएन]: गंगोत्री से गंगासागर तक स्थित प्रसिद्ध तीर्थों, संस्थाओं व व्यक्तियों पर आधारित टीवी सीरियल 'ट्रेल्स ऑफ गंगा' के लिए देवप्रयाग तीर्थ के दृश्य शूट किए गए। रामदेव एक संघर्ष सीरियल में बाबा रामदेव का चरित्र निभा रहे क्रांति प्रकाश झा सीरियल के एंकर हैं।

युवा फिल्मकार अभय सिंह के निदेशन में बन रहे सीरियल ट्रेल्स ऑफ गंगा' सीरियल के आठ एपिसोड उत्तराखंड में शूट होंगे। बीती शाम देवप्रयाग पहुंचे अभय सिंह ने बताया कि 24 एपिसोडों के गंगा पर आधारित सीरियल में उत्तराखंड स्थित गंगोत्री, उत्तरकाशी, देवप्रयाग, हरिद्वार के अलावा यहां के सभी प्रयागों की संस्कृति, प्रसिद्ध संस्थाओ व व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी होगी। 

सीरियल के एंकर चर्चित अभिनेता क्रांतिप्रकाश झा कहते है कि गंगा व संतों के प्रति उनमें गहरी आस्था रही है। बिहार के बेगुसराय से मुंबई तक का उनका सफर काफी दिलचस्प रहा। क्रांतिप्रकाश बताते हैं कि यूपी पीसीएस परीक्षा में दो अंकों से रहने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया। यहां धोनी फि‍ल्म में हेलीकाप्टर शाट सीखने वाले संतोषी लाल की भूमिका सहित भंसाली की रामलीला व विकल्प में अभिनय किया। अपनी भाषा संस्कृति को अहम मानने वाले क्रांति प्रकाश ने पहला राष्ट्रिय पुरस्कार पाने वाली मैथिली फिल्म 'मैथला मखाना' में नायक की भूमिका भी की। 

'बाबा रामदेव एक संघर्ष' सीरियल में बाबा रामदेव की भूमिका को चुनौती पूर्ण मानते क्रांति प्रकाश कहते हैं कि उन्हें इसमें दूसरी बार हुए स्क्रीन टेस्ट के बाद मुख्य भूमिका के लिए चुना गया। इसके लिए पंतजलि आश्रम हरिद्वार में रहकर उन्होंने योग सीखा व स्वामी रामदेव की दिनचर्या को नजदीक से भी देखा।

लोगों को प्रेरणा देने वाले सीरियलों में काम करने के इच्छुक क्रांतिप्रकाश जल्दी ही भारतीय हॉकी कोच हरेंद्र सिंह पर आधारित सीरियल में मुख्य भूमिका में दिखेंगे। टीम द्वारा यहां देवप्रयाग तीर्थ के प्रमुख स्थलों सहित 1946 में स्थापित नक्षत्र वेधशाला में संग्रहित दुर्लभ धरोहरों को भी कैमरे में कैद किया गया।

यह भी पढ़ें: अभिजीत और शाइना बने मिस्टर एंड मिस फेम इंडिया

यह भी पढ़ें: एक्टर अली खान पहुंचे पिरान कलियर, दरगाह पर चढ़ाई चादर

यह भी पढ़ें: बाहुबली की देवसेना पहुंची बदरीनाथ, जानिए क्‍यों ढका चेहरे को दुपट्टे से

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।