टिहरी में ट्रक खाई में गिरा, तीन की मौत; एक घायल
टिहरी में ट्रक के खाई में गिरने से चालक सहित की की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसा चंबा कोटी कालोनी मार्ग पर गजणा गांव के पास हुआ।
चंबा (टिहरी), [जेएनएन]: मिनी ट्रक के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चालक समेत तीन युवकों की मौत हो गई। ट्रक मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में शादी का सामान लदा था। शादी मृतकों में शामिल एक युवक की बहन की थी। मरने वाले तीनों युवक टिहरी जिले के प्रतापनगर इलाके के निवासी थे।
हादसा टिहरी जिले में चंबा-कोटी कालोनी मार्ग पर सोमवार सुबह करीब पौने चार बजे हुआ। ट्रक सवार लोग ऋषिकेश से लंबगांव की तरफ जा रहे थे। बताया गया कि कुछ दिनों बाद प्रतापनगर के हरेथ गांव निवासी प्यार सिंह की बेटी की शादी है। रविवार को प्यार सिंह का बेटा सोहन सिंह गांव के कुछ लोगों के साथ बहन की शादी का सामान लेने के लिए ऋषिकेश आया था।
सोमवार सुबह वह मिनी ट्रक में सामान लादकर यहां लंबगांव के लिए चले। चंबा से करीब चार किमी आगे गाजणा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन गिरने की आवाज सुनकर सामने के गांव के निवासी रियज सजवाण की निकले तो घटना का पता चला। उन्होंने चंबा थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 की टीम मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया।
हादसे में सोहन सिंह के साथ ही चालक उम्मेद सिंह निवासी ग्राम गैरी राजपूतों और कन्हैया निवासी ग्राम भैंगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक मालिक संदीप सिंह बिष्ट निवासी ग्राम भैंगा को हल्की चोटें आई हैं। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया। दोपहर उसे घर भेज दिया।
यह भी पढ़ें: चमोली में बीआरओ का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत
यह भी पढ़ें: दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक घायल
यह भी पढ़ें: खाई में गिर रही थी बच्चों से भरी बस, तभी हुआ ये चमत्कार