पर्यटकों को गंगा में राफ्टिंग के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, इस ऐप के जरिए कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग; जल्द पेश होगा डिजाइन
Uttarakhand Tourism गंगा नदी में राफ्टिंग गतिविधियों को पारदर्शी व व्यवस्थित बनाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटकों के लिए एक ऐप बनाए जाने को कहा। जिलाधिकारी ने साहसिक खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ऐप डिजाइन कर प्रस्तुत करें। जानिए इस ऐप की खासियत...
संवाद सहयेगी, नई टिहरी। Uttarakhand Tourism: गंगा नदी में राफ्टिंग गतिविधियों को पारदर्शी व व्यवस्थित बनाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक ली।
इस अवसर पर उन्होंने पर्यटकों के लिए एक ऐप बनाए जाने को कहा। इससे एक और पर्यटक जहां ऑनलाइन राफ्टिंग के लिए टिकट की बुकिंग कर सकेंगे और दूसरी ओर इससे उन्हें राफ्टिंग के लिए अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने साहसिक खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ऐप डिजाइन कर प्रस्तुत करें।
आनलाइन पेमेंट कर बुक करवा सकते हैं टिकट
ऐप यूजर फ्रेंडली होना चाहिए ताकि कोई भी आम नागरिक उसे आसानी से अपडेट कर सके। इससे पर्यटकों को सुविधा होगी साथ ही वे ऑनलाइन पेमेंट कर आसानी से टिकट बुक करवा सकते है।बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, जिला पर्यटन अधिकारी साहसिक खेल खुशाल सिंह राणा के अलावा राफ्टिंग संचालक वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।