Heavy Rain Red Alert: उत्तराखंड के इस पहाड़ी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट, टोल फ्री नंबर जारी
मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल में 20 और 22 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 21 जुलाई को रेड अलर्ट रहेगा। प्रशासन ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों को सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आपदा की सूचना तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष को देने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, नई टिहरी। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की आरे से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई (रविवार) को राज्य के कई जनपदों सहित टिहरी जिले में कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा, वर्षा के अतितीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही 21 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा, वर्षा के अतितीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया। जबकि 22 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अतितीव्र दौर की संभावना के चलते आरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला कार्यालय टिहरी के प्रभारी अधिकारी स्नेहिल कुंवर सिंह ने जनपद क्षेत्र सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा व आवागमन में नियंत्रण बरतने को कहा है।
20 व 22 जुलाई को आरेंज अलर्ट
साथ ही किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आपदा-प्रदान करने, आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने, किसी भी मोटर मार्ग के अवरूद्ध होने और विद्युत, पेयजल आदि सेवा बाधित होने की दशा में उसे तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।
सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने, ग्राम प्रहरियों के साथ कंट्रोल रूम के माध्यम से सतर्क स्थिति बनाए रखने, संवेदनशील ग्रामों, क्षेत्रों में विशेष सतर्क दृष्टि बनाए रखने, सभी तहसीलों, थानाें, चैकियों, अग्निशमन केंद्रो को आपदा संबंधित उपकरणों व वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहने को कहा गया है।
किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अपना मोबाइल फोन स्विच आफ न रखने, उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था करने और आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट सहित अन्य आवश्यक उपकरण व सामग्री अपने वाहनों में रखने के लिए कहा गया है।
इस दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी व सुरक्षा बरतने, असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने, प्रमुख नदियां, सहायक नदियों व मौसमी नालों का जलस्तर का सतत अवलोकन करने और खतरे के निकट पर पहुंचने से पहले ही नदी तट के समीपस्थ लोगों का जन सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों मे जाने के लिए अवगत कराने को कहा गया है।
इसके साथ ही भूस्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करने, जिला पंचायतराज विभाग की ओर से पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह चेतावनी प्रसारित कराने और नगर व कस्बाई क्षेत्रों में नालियों, कलवों के अवरोधों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।
टोल फ्री नंबर
इसके अलावा सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र, आपदा नियंत्रण कक्ष टिहरी के फोन नंबर 01376-234793, 233433, टोल फ्री नंबर 01376-1077, मोबाइल नंबर 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 पर तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।