Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tehri Garhwal: नौकरी ढूंढने को कहा तो झगड़ पड़ा बेटा, मां के सिर पर डंडे से किया वार और हो गई मौत; गिरफ्तार

टिहरी जिले के चंबा थाना क्षेत्र स्थित स्वाड़ी गांव में शुक्रवार तड़के ग्राम प्रहरी बनवारी लाल ने चंबा थाना पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक युवक ने अपनी मां कमलेश देवी (52) की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमलेश देवी का शव घर के अंदर पड़ा मिला। घर में मृतका का बेटा आकाश (24) भी था जिसने पुलिस को बताया कि...

By Anurag uniyalEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 11 Nov 2023 01:37 PM (IST)
Hero Image
नौकरी ढूंढने को कहा तो युवक ने डंडे से वार कर मां की कर दी हत्या

जागरण संवाददाता, नई टिहरी। मां ने नौकरी ढूंढने को कहा तो बेटा झगड़ पड़ा। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपित बेटे ने मां के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपित रातभर उसके शव के साथ घर में ही रहा। सुबह एक ग्रामीण मृतका के घर पहुंचा, तब घटना का पता चला। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

घटना टिहरी जिले के चंबा थाना क्षेत्र स्थित स्वाड़ी गांव की है। शुक्रवार तड़के ग्राम प्रहरी बनवारी लाल ने चंबा थाना पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक युवक ने अपनी मां कमलेश देवी (52) की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमलेश देवी का शव घर के अंदर पड़ा मिला।

घर में मृतका का बेटा आकाश (24) भी था, जिसने पुलिस को बताया कि वह कोई काम नहीं करता है। इस बात को लेकर बीते गुरुवार की रात करीब 11 बजे उसका मां से झगड़ा हो गया। इसी दौरान उसने डंडे से मां के सिर पर वार कर दिया। आरोपित का कहना है कि मां उसे नौकरी करने को कह रही थी और खर्च के लिए रुपये नहीं दे रही थी।

आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंबा थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि हत्यारोपित आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका का घर गांव से थोड़ा हटकर है, जिस कारण ग्रामीणों को रात में घटना का पता नहीं चल पाया। सुबह जब एक ग्रामीण मृतका के घर दूध लेने के लिए पहुंचा, तब मामला प्रकाश में आया। मृतका के पति रविंद्र प्रसाद देहरादून में कपड़े की दुकान में नौकरी करते हैं, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - मलबा आने से स्यांसू के पास दिनभर बंद रहा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, नहीं हुआ निदान; डीएम ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें - Tehri Garhwal: देहरादून में अगले महीने होगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, तेजी से चल रही तैयारियां; देश-विदेश से आएंगे निवेशक

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें