चंबा में भालू के हमले में एक महिला की मौत, गांव में दहशत का माहौल
नरेंद्रनगर के खरसाड़ा गांव में एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे मार डाला। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 27 Apr 2020 09:55 AM (IST)
टिहरी (चंबा), जेएनएन। नरेंद्रनगर के खरसाड़ा गांव में एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे मार डाला। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बीते 24 मार्च की है, जब नरेन्द्रनगर प्रखंड की ग्राम पंचायत ओडाडा के अंतर्गत खरसाड़ा गांव निवासी कीड़ी देवी (62 वर्ष) पत्नी प्रेम सिंह गांव के पास सुबह करीब 9:30 बजे जंगल में घास काटने गई थी। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीट कर काफी दूर ले गया। उसने भालू से जान बचाने की कोशिश की और शोर भी मचाया। इस पर वहां नजदीक ही सड़क का निर्माण कर रहे मजदूरों ने भी भालू को भगाने की कोशिश की। कुछ देर बाद भालू वहां से भाग गया। फिर महिला के स्वजन वहां पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन खाड़ी अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया था।
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी में महिला का पोस्टमार्टम करवाया। बीते 25 मार्च को महिला की अंत्येष्टि की गई। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। महिला के भतीजे उत्तम सिंह रावत ने बताया कि गांव में लोग दहशत में है और भालू पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम भी गांव में तैनात है। वन विभाग की ओर से रेंजर स्पर्श काला ने मौके पर पहुंचकर महिला के स्वजनों को एक लाख की धनराशि राहत के रूप में दी।
यह भी पढ़ें: चमोली और पौड़ी में भालू के हमले से दो महिलाएं घायलउन्होंने बताया कि भालू फिर से गांव की ओर न आए और इस तरह की दूसरी घटना न हो इसके लिए गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है, जो भालू पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि महिला के स्वजनों को एक लाख की धनराशि दी जा चुकी है और दो लाख रुपये शेष दिए जाने बाकी हैं, जो पीएम रिपोर्ट और अन्य कार्य कार्रवाई होने के बाद दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।