बोर्ड परीक्षा देंगे 38861 परीक्षार्थी
रुद्रपुर में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट में बैठक ली।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Mar 2022 07:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व नकल विहीन परीक्षा कराना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। नकल को मुख्य गेट पर ही रोकें, जिससे किसी भी प्रकार की नकल सामग्री परीक्षा कक्ष तक पहुंच ही न सकें। हमारा उद्देश्य नकल को रोकना है, परीक्षार्थियों को डराना नहीं।
डीएम पंत ने गुरुवार को बैठक में कहा कि चेकिग के दौरान परीक्षार्थियों को भयभीत न करें। सभी परीक्षा केंद्रो में पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुचारू हो एवं संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाए। प्रश्नपत्र खोलने से पहले जांच कर लें, जिससे निर्धारित प्रश्नपत्र ही परीक्षा कक्ष में खोला जाए। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लाना वर्जित है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी स्तर पर लापरवाही प्रकाश में आती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कोई समस्या होने पर अपने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 38861 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल परीक्षा में 11304 बालक संस्थागत, 10586 बालिका संस्थागत, 215 बालक व्यक्तिगत, 117 बालिका व्यक्तिगत कुल 22222 बालक/बालिका परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में 7621 बालक संस्थागत, 8512 बालिका संस्थागत, 263 बालक व्यक्तिगत व 243 बालिका व्यक्तिगत कुल 16639 बालक/बालिकाएं परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जिले में 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 94 मिश्रित व सात एकल परीक्षा केंद्र हैं। 14 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र जनता इंटर कालेज रुद्रपुर है, जिसमें 1187 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जनपद का सबसे छोटा परीक्षा केंद्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्कागौरी है, जिसमें 75 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इस मौके पर ओसी मनीष बिष्ट, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, परीक्षा प्रभारी संजय टम्टा सहित जनपद के केंद्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।