Move to Jagran APP

Uttarakhand News: 9 महीने में दबोचे गए 39 नशा तस्कर, क‍िच्‍छा से ग‍िरफ्तार हुए हामि‍द की हर हरकत पर थी ANTF की नजर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ लगातार नशा तस्करों पर प्रहार कर रही है। बरेली का नशा तस्कर हामिद रजा पिछले डेढ़ माह से एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की रडार पर था। एएनटीएफ ने उसे मंगलवार शाम किच्छा में दबोच लिया। पिछले नौ माह में 39 नशा तस्करों को गिरफ्तार क‍िया जा चुका है।

By sandeep juneja Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 19 Sep 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
बरेली का नशा तस्कर हामिद रजा क‍िच्‍छा से हुआ ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संदीप जुनेजा,  किच्छा। बरेली का नशा तस्कर हामिद रजा पिछले डेढ़ माह से एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की रडार पर था। एएनटीएफ ने उसे मंगलवार शाम किच्छा में दबोच लिया। एसटीएफ नौ माह में 39 तस्करों को जेल भेज उनसे भारी मात्रा में नशा सामग्री बरामद कर नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम कर चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ लगातार नशा तस्करों पर प्रहार कर रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले नौ माह में 39 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनका नेटवर्क ध्वस्त करने की दिशा में काम किया है। तस्करों से अब तक 6.281 किग्रा स्मैक, 19.808 किग्रा चरस, 5.322 किग्रा अफीम, तीन क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया गया है।

कार्रवाई के दौरान ही बरेली का नशा तस्कर हामिद रजा एएनटीएफ की रडार पर आ गया था। जिसके बाद एएनटीएफ ने उसके पीछे मुखबिरों का जाल बिछा दिया था। हामिद इस बात से बेखबर स्मैक की तस्करी करता रहा। जबकि एएनटीएफ के पास उसके हर कदम की सूचना पहुंच रही थी। मंगलवार को रुद्रपुर डिलीवरी करने जाने की सटीक सूचना के बाद एएनटीएफ टीम ने घेराबंदी कर हामिद को किच्छा कोतवाली अंतर्गत दरऊ क्षेत्र में दबोच लिया।

चेन तोड़ने में जुटी एएनटीएफ

हामिद से पूछताछ में एसटीएफ की एएनटीएफ को खास जानकारी मिली है। जिसमें कई तस्करों के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं उसके पास से बरामद मोबाइल भी एएनटीएफ की स्मैक तस्करी से जुड़ी चेन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएगा। एएनटीएफ ने हामिद से मिले मोबाइल का डाटा खंगालना शुरू कर दिया है।

चुनिंदा एजेंटों को ही करता था आपूर्ति

हामिद रजा स्मैक तस्करी के दौरान हर कदम सधा हुआ रखता था। जिसके चलते उसे घेरने में एएनटीएफ भी कोई हल्का कदम नहीं उठाना चाहती थी। हामिद अपने कुछ चुनिंदा एजेंटों तक ही स्मैक की आपूर्ति स्वयं करता था। जिसके चलते एएनटीएफ को उसके लिए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाना पड़ा। बरेली से हामिद के निकलने की सूचना पर टीम सक्रिय हो गई थी। जिसके चलते डेढ़ माह की कड़ी मशक्कत के बाद हामिद को पकड़ने में सफलता मिल सकी।

तस्करी में स्वजन की संलिप्तता की भी होगी जांच

हामिद से बरामद बाइक उसके पुत्र के नाम रजिस्टर्ड बताई जा रही है। जिसके चलते स्मैक तस्करी में उसके परिवार के अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी एएनटीएफ जानकारी जुटाने में लग गई है। जांच के दौरान कोई पुख्ता प्रमाण हाथ लगने पर स्वजन के विरुद्ध कार्रवाई की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स नशा तस्करों की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभा रही है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए प्रदेश की जनता का भी सहयोग लिया जा रहा है। नशा तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के लिए कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नंबर 94120-29536 व 0135-2656202 पर सूचना दे एसटीएफ का सहयोग कर सकता है।  - नवनीत भुल्लर, एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: Dehradun News: किशोरी को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपित को भेजा जेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।