रुद्रपुर में 10 साल से फरार 50 हजार का इनामी हत्यारोपित बिहार से गिरफ्तार, पुलिस से बचने को नाम बदला, कई राज्यों में रहा
रुद्रपुर में 2014 में हुई एक महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी हत्यारोपित को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना नाम बदलकर कई राज्यों में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस को उसकी लोकेशन बिहार में मिली थी जिसके बाद टीम ने गिरफ्तार किया।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। महिला की हत्या कर शव को प्लास्टिक की टंकी में छिपाने वाले 50 हजार के इनामी हत्यारोपित को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि वर्ष, 2014 में रुद्रपुर के संजयनगर खेड़ा में एक महिला की हत्या कर उसके शव को प्लास्टिक की टंकी के अंदर छुपा दिया गया था। जिस पर मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने हनुमानगंज थाना अरियरी जनपद शेखपुरा बिहार निवासी अरविंद यादव पर हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने 50 हजार का इनाम किया था घाेषित
पुलिस ने हत्यारोपित की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। जिस पर अरविंद पर पुलिस ने 30 दिसम्बर, 2017 को 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। इनाम घोषित होने के बाद भी पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। बीते दिनों पुलिस और एसटीएफ को अरविंद की लोकेशन बिहार में मिली।जिस पर एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, कोतवाल रुद्रपुर मनोज रतूड़ी, एसआइ केजी मठपाल, उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी पुलिस टीम के साथ बिहार पहुंच गए। जहां रविवार देर रात पुलिस ने अरविंद यादव पुत्र कैलाश यादव को बिहार के अरियरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस उसे लेकर रुद्रपुर पहुंची और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
अरविंद ने अपना नाम रख दिया था गौरव, कई राज्यों में पुलिस से बचने को रहा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपित अरविंद यादव हत्या के बाद फरार हो गया था। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार 10 साल तक इधर उधर भागता रहा। वर्ष, 2017 में जब उस पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ तो वह बिहार से भागकर हैदराबाद, गुजरात व मुंबई में छिपकर रहने लगा। इस दौरान उसने अपना नाम बदलकर गौरव रख दिया था। साथ ही बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।