Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उत्‍तराखंड के 5वें राज्य ओलिंपिक खेलों का आगाज शुक्रवार से, आठ दिन में होंगे कुल 34 खेल

Uttarakhand 5th State Olympic Games उत्तराखंड के रुद्रपुर में 5वें राज्य ओलंपिक खेलों का भव्य आगाज हो रहा है। आठ दिवसीय इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। 38वीं राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने के बाद राज्य के खिलाड़ियों के लिए यह गौरव की बात है। इस बार ओलंपिक संघ ने संबद्ध 34 खेलों को रखा है। खेलों का आयोजन रुद्रपुर देहरादून हरिद्वार और नैनीताल में होगा।

By brijesh pandey Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 19 Sep 2024 08:50 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand 5th State Olympic Games: देर रात तक टीमों के आगमन का सिलसिला चलता रहा। Jagran

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। Uttarakhand 5th State Olympic Games: इंतजार की घड़िया शुक्रवार समाप्त हो रही हैं। पूर्वाह्न 11 बजे आठ दिवसीय राज्य ओलिंपिक का शुभारंभ मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा। फुटबाल मैच के साथ उद्घाटन होगा।

खेल आयोजक के अनुसार मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। देर रात तक टीमों के आगमन का सिलसिला चलता रहा। उनके स्वागत के बाद उन्हें मैदान में लाया गया। जहां प्रवेश और भोजन कराने के बाद उन्हें प्रवास तक पहुंचाया गया।

चार वर्ष से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल की तैयारियां चल रही हैं। इस वर्ष 38वीं राष्ट्रीय खेल की मेजबानी जब मिली है, तो प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है। पांचवीं राज्य ओलिंपिक खेल की शुरुआत शुक्रवार से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम से हो रही है। ऊधम सिंह नगर के साथ ही तीन अन्य जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में खेल होंगे। प्रमुख केंद्र ऊधम सिंह नगर है।

आयोजन को लेकर गुरुवार को दोपहर से देर रात तक बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल सहित अन्य जनपदों के खिलाड़ी पहुंचते रहे। इधर, मैदान में टेंट, साज सज्जा, कुर्सियां, खाने का स्टाल, खिलाड़ियों के बैठने, ठहरने आदि की व्यवस्था की गई है।

खेल को संपन्न कराने के जिए जिला प्रशासन व ओलंपिक संघ की ओर से कुल 11 समितियां बनाई गई हैं। 100 वालंटियर के साथ ही पुलिस कर्मी भी होंगे। जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट ने बताया कि गुरुवार शाम आठ बजे तक नौ सौ खिलाड़ी पहुंच चुके हैं, जबकि 1500 खिलाड़ी रास्ते में हैं, जो देर रात तक पहुंच जाएंगे। खिलाड़ियों व कोच को लाने ले जाने के लिए 45 बड़े वाहन और नौ मिनी बस यानी टेंपो ट्रैवेल वाहन लगाए गए हैं।

देर रात तक तैयारियों को दिया अंतिम रूप

मैदान में टेंट लगाने के साथ ही खेल कोर्ट, आवास, स्टेज, विद्युत, स्पीकर आदि के लिए तैयारियां देर रात तक चली।

कुछ खिलाड़ियों को हुई समस्या

शाम के वक्त बागेश्वर की टीम पहुंची। जिसे युवा भवन में ठहराया गया। उस कमरे में पंखा नदारद होने से खिलाड़ी अपने निवास की ओर से प्रस्थान कर रहे थे। कुछ खिलाड़ी सुबह वापस आने की बात कहते हुए हल्द्वानी चले गए। मच्छरों के लिए कोई उपाय न होने से परेशानी हुई।

कुल 34 खेल होंगे

इस बार ओलंपिक संघ ने संबद्ध 34 खेलों को रखा है। इसमें 20 इवेंट यानी खेल रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, पुलिस लाइन, पीएसी व निजी विद्यालय में होंगे। इसके अलावा गोल्फ, कयाकिंग-केनोइन सहित चार इवेंट नैनीताल, साइकिलिंग और स्वीमिंग गोलापार स्टेडियम हल्द्वानी में कराया जाएगा। काशीपुर में दो इवेंट कराए जाएंगे। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की में भी आयोजन होंगे।

राज्य ओलंपिक खेल की समय सारिणी।

पुरुष वर्ग

  • 20-23 सितंबर : हाकी, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 20-21 सितंबर : ताईक्वांडो, पुलिस लाइन रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : फुटबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 20-21 सितंबर : जूडो, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : कबड्डी, वुशु, बास्केटबाल, बैडमिंटन, बाक्सिंग, एमसस स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : भारोत्तोलन, पुलिस लाइन रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : एथलेटिक, स्पोर्ट्स स्टेडियम पंतनगर
  • 20-23 सितंबर : टेबल टेनिस, जेसीस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर
  • 22-23 सितंबर : जिम्नास्टिक, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : फेंसिंग, जेपीएस रुद्रपुर
  • 22-23 सितंबर : टेनिस, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 22-23 सितंबर : कुश्ती, पुलिस लाइन, रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : तीरंदाजी, डीपीएस रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : हैंडबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : वालीबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 22-23 सितंबर : खो-खो, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 20:23 सितंबर : रोलर स्केटिंग, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : बालिंग, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : नेटबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 20-23 सितंबर : शूटिंग, रीश जसपाल राणा, देहरादून
  • 21-22 सितंबर : स्क्वैश, आइआइटी रुड़की, ट्रायथलान
  • 22-23 सितंबर : गोल्फ, कयाकिंन-केनोइन, रोइंग, याचिंग, हल्द्वानी गोलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिलिंग व स्वीमिंग।
  • 25-27 सितंबर : माडर्न पेंटाथेलान, लिटिल स्कालर्स, भल्ला फार्म काशीपुर

महिला वर्ग

  • 20-24 सितंबर : ट्रायथेलान, हरिद्वार
  • 21-22 सितंबर : स्क्वैश, आइआइटी रुड़की हरिद्वार
  • 22-23 सितंबर : गोल्फ, कयाकिंन-केनोइन, रोइंग, याचिंग, नैनीताल
  • 24-26 सितंबर : साइकिलिंग व स्वीमिंग, गोलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी
  • 24-26 सितंबर : माडर्न पेंटाथेलान, लिटिल स्कालर्स, भल्ला फार्म, काशीपुर
  • 24-27 सितंबर : हाकी, एएमएस स्पोर्ट्स स्टेउियम रुद्रपुर
  • 26-27 सितंबर : ताईक्वांडो, पुलिस लाइन रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : फुटबाल, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 26-27 सितंबर : जूडो, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : कबड्डी एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 26-27 सितंबर : वुशू एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : बास्केटबाल एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : बैडमिंटन एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : बाक्सिंग एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 26-27 सितंबर : वेट लिफ्टिंग, पुलिस लाइन, रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : एथलेटिक, एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम पंतनगर
  • 24-27 सितंबर : टेबल टेनिस, जेपीएस रुद्रपुर
  • 24-25 सितंबर : जिम्नास्टिक, 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर
  • 26-27 सितंबर : फेंसिंग, जेपीएस स्कूल रुद्रपुर
  • 24-26 सितंबर : खो-खो एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 22-23 सितंबर : टेनिस एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-25 सितंबर : कुश्ती, पुलिस लाइन रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : तीरंदाजी, डीपीएस रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : हैंडबाल एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : वालीबाल एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-25 सितंबर : रोलर स्केटिंग एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : बालिंग एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : नेटबाल एमएस स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • 24-27 सितंबर : शूटिंग, देहरादून
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर