Move to Jagran APP

अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखंड के अवनीश सुधा ने जड़ा तिहरा शतक

उत्तराखंड के अवनीश सुधा के 339 रनों की बदौलत उत्तराखंड की टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी में दूसरे दिन 515 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 28 Nov 2018 09:17 AM (IST)
Hero Image
अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखंड के अवनीश सुधा ने जड़ा तिहरा शतक
उधमसिंह नगर, जेएनएन। उत्तराखंड के अवनीश सुधा के 339 रनों की बदौलत उत्तराखंड की टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी में दूसरे दिन 515 रनों का स्कोर खड़ा किया है। खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम ने तीन विकेट पर 112 रन बना लिए थे। बिहार के बिन्नी 25 व हर्ष राज 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

काशीपुर के हाईलेंडर एकेडमी खेल मैदान में मैच के दूसरे दिन उत्तराखंड की टीम चार विकेट पर 326 रन से आगे खेलने उतरी। नाबाद रहे अवनीश सुधा 195 व अखिल रावत 19 रन से आगे खेलना शुरू किया। अवनीश ने 339 रन बनाए और इसके लिए 436 गेंदों का सामना किया। 

उत्तराखंड की टीम ने 150.3 ओवर में 515 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बिहार की टीम ने खेल समाप्ति होने तक 31 ओवर में तीन विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। 

देहरादून व स्पोर्टस  कॉलेज जीते

राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज व देहरादून ने अपने-अपने मुकाबले जीते। रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के क्रिकेट मैदान में शुरू हुई प्रतियोगिता में चंपावत व स्पोर्टस कॉलेज के बीच पहला मैच खेला गया।

चंपावत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट गंवाकर 52 रन बनाए। धीरेंद्र ने सर्वाधिक 15 रन का योगदान दिया। स्पोर्टस कॉलेज के लिए रजत ने दो विकेट चटकाए। जवाब में स्पोर्टस कॉलेज ने 5.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

अभिषेक ने नाबाद 40 रन की पारी खेली। दूसरा मैच उत्तरकाशी व देहरादून के बीच खेला गया। देहरादून ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 112 रन बनाए। जबाव में खेलने उतरी उत्तरकाशी की टीम निर्धारित ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई। 

यह भी पढ़ें: करनवीर एक मैच के लिए उत्तराखंड की रणजी टीम से बाहर, पीयूष करेंगे ओपनिंग

यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी: उत्तराखंड की मेघालय पर 414 रनों की बड़ी जीत

यह भी पढ़ें: सौरभ के दोहरे शतक से उत्तराखंड की सिक्किम पर 582 रनों से बढ़त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।