Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डॉ. अलकनंदा अशोक 'प्रिसिपल ऑफ द ईयर-2020' अवार्ड से सम्मानित

पंतनगर में शिक्षक दिवस पर दिव्य हिमगिरी देहरादून की ओर से यूकोस्ट शब्दावली आयोग मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा विभाग श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और शोध व विकास केंद्र के सहयोग से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 Sep 2020 11:41 PM (IST)
Hero Image
डॉ. अलकनंदा अशोक 'प्रिसिपल ऑफ द ईयर-2020' अवार्ड से सम्मानित

संवाद सूत्र, पंतनगर : शिक्षक दिवस पर दिव्य हिमगिरी देहरादून की ओर से यूकोस्ट, शब्दावली आयोग, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार, माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड, तकनीकी शिक्षा विभाग, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और शोध एवं विकास केंद्र के सहयोग से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. अलकनंदा अशोक अधिष्ठाता प्रौद्योगिक महाविद्यालय, गोविद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय पंतनगर को 'प्रिसिपल ऑफ द ईयर-2020' के सम्मान से सम्मानित किया गया।

डॉ. अलकनंदा को यह सम्मान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनके समग्र योगदान हेतु मुख्य सचिव उत्तराखंड ओम प्रकाश, सचिव शिक्षा डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, प्रो. डॉ. अविनाश कुमार चेयरमैन शब्दावली आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. राजेंद्र डोभाल, प्रबंध निदेशक यूकोस्ट, प्रो. पीपी ध्यानी, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, प्रो. (डॉ.) नरेंद्र चौधरी, कुलपति उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय एवं डॉ. डीपी उनियाल, संयुक्त निदेशक, उत्तराखंड काउंसिल ऑफ साइस एंड टेक्नोलॉजी की गरिमामयी उपिस्थति में प्रदान किया गया। डॉ. अलकनंदान अशोक को सम्मान मिलने पर कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशकों एवं संकाय सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

.........

डॉ. केसरवानी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान

पंत कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय के सस्य विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित केसरवानी को 'टीचर ऑफ द ईयर-2020' से सम्मानित किया गया। डॉ. केसरवानी को यह सम्मान कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान दिव्य हिमगिरी समिति देहरादून, मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली योग एवं यूकोस्ट उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। इस सम्मान के लिए विभिन्न श्रेणियों में प्रदेश से कुल 262 नामांकन प्राप्त हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित वेबिनार 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं हमारे शैक्षणिक संस्थानों की वर्तमान स्थिति' पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन दिव्य हिमगिरी के संपादक एवं आयोजन सचिव कुंवर राज अस्थाना ने किया।

..............

डॉ. राधा वाल्मीकि को शिक्षा शिरोमणि सम्मान

पंतनगर इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. राधा वाल्मीकि को स्वर्ण भारत परिवार ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 'शिक्षा शिरोमणि सम्मान-2020' से सम्मानित किया है। डॉ. राधा को कुछ दिन पूर्व इसी संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। इधर, लखनऊ की युगधारा फाउंडेशन ने भी देश भर से चयनित 32 श्रेष्ठ शिक्षकों के साथ डॉ. राधा बाल्मीकि को 'श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान-2020' से सम्मानित किया है। स्वर्ण भारत परिवार ने शिक्षक दिवस पर देश के विभिन्न राज्यों से 157 शिक्षकों को तथा 51 खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया है। डॉ. राधा ने स्वर्ण भारत परिवार द्वारा दिए गए 157 सम्मानों में से पंतनगर सहित ऊधमसिंह नगर से 9, पिथौरागढ़ से 2 एवं टिहरी से 2 अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मान दिलाने में सहायता की है। कोरोना काल के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में स्वर्ण भारत परिवार दिल्ली एवं युगधारा फाउंडेशन लखनऊ द्वारा भी देश भर से शिक्षकों को शिक्षा में उनके योगदान के आधार पर चयनित कर सम्मानित किया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें