Move to Jagran APP

भाजपा नेता कमर पर लाइसेंसी पिस्टल लगाकर पहुंचे एसएसपी ऑफिस, SSP ने लिखवाया माफीनामा

इस दौरान एसएसपी की नजर भाजपा नेता किरण विर्क के कमर में लगी पिस्टल पर पड़ी तो उन्होंने भाजपा नेता किरण विर्क की जमकर क्लास लगाई। बाद में तमाम भाजपा नेताओं के सामने ही उन्हें कार्यालय में बैठा लिया। जहां पर लिखित माफीनामा लिखवाया गया। एसएसपी ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल लगाकर कार्यालय में आए थे जो गलत है। उनसे माफीनामा लिखवाया गया है।

By virendra bhandari Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 01 Aug 2024 11:09 PM (IST)
Hero Image
एसएसपी ने भाजपा नेता से माफीनाम लिखवाया है।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: सिडकुल में स्क्रैप कारोबार को लेकर जिले के एक विधायक के नाम पर 33 प्रतिशत हिस्सा मांगने के आडियो वायरल होने से चर्चा में आए भाजपा नेता को एसएसपी कार्यालय में लाइसेंसी पिस्टल के साथ जाना मंहगा पड़ गया। यह देख एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने पहले तो वहां मौजूद भाजपा नेताओं की मौजूदगी में ही क्लास लगाई। बाद में एसएसपी आफिस में बैठा लिया। साथ ही उनसे माफीनामा लिखवाया गया।

ऑडियो वायरल होने के बाद आए थे चर्चा में 

पांच हजार के मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन हजार की दलाली मांगने में दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल मुख्य षड़यंत्रकारी को बेनकाब करने की मांग को लेकर एसएसपी से मिला था। जिसमें कुछ माह पहले सिडकुल में स्क्रैप कारोबार में जिले के एक विधायक के नाम पर 33 प्रतिशत हिस्सा मांगने से चर्चा में आए भाजपा नेता किरण विर्क भी शामिल थे।

इस दौरान एसएसपी की नजर भाजपा नेता किरण विर्क के कमर में लगी पिस्टल पर पड़ी तो उन्होंने भाजपा नेता किरण विर्क की जमकर क्लास लगाई। बाद में तमाम भाजपा नेताओं के सामने ही उन्हें कार्यालय में बैठा लिया। जहां पर लिखित माफीनामा लिखवाया गया। एसएसपी ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल लगाकर कार्यालय में आए थे, जो गलत है। उनसे माफीनामा लिखवाया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।