बाजपुर के रीवरडेल इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
बाजपुर के रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल को वेबसाइट और इंस्टाग्राम पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने स्कूल के सभी कमरों की तलाशी ली लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी के अनुसार स्कूल मालिक को रात 11 बजे धमकी मिली थी जिसके बाद बम स्क्वाड और पुलिस ने सुबह स्कूल की जांच की। पुलिस धमकी देने वाले की आईडी की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बाजपुर। रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल की वेबसाइट व इंस्टाग्राम अकाउंट पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस को स्कूल के सभी कक्षों की तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब सवा 11 बजे रिवरडेल स्कूल के मालिक ने फोन कर बताया कि स्कूल की वेबसाइट व इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी व्यक्ति ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस लाइन रुद्रपुर से बम स्क्वाड भेजा। सुबह
छह बजे कोतवाली पुलिस और बम स्क्वाड ने स्कूल भवन खंगाला। धमकी देने वाली की आइडी की पुलिस जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।