Move to Jagran APP

Pantnagar University: सीनियर ने जूनियर को धूम्रपान करने से रोका तो मच गया बवाल, तीन घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Pantnagar University पंतनगर विश्वविद्यालय में धूम्रपान को लेकर सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जूनियर छात्र ने बाहरी लोगों को बुलाकर सीनियर्स पर हमला करवाया। करीब तीन घंटे तक चले इस संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। आक्रोशित छात्रों ने दूसरे दिन बाजार बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में लिया है।

By brijesh pandey Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 27 Oct 2024 04:58 PM (IST)
Hero Image
Pantnagar University: पुलिस ने चार आरोपितों को पूछताछ के लिए उठाया। जागरण
संवाद सूत्र, पंतनगर । Pantnagar University: गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सीनियर छात्रों को अपने जूनियर को धूम्रपान करने से मना करना महंगा पड़ गया। छात्र ने बाहरी लड़कों को बुलाकर अपने सीनियर्स को खूब पिटवाया।

एक, दो नहीं बल्कि चार चरण में तीन घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर धारदार हथियार लेकर मारपीट का आरोप लगाया गया है। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए हैं। वहीं दूसरे दिन आक्रोशित छात्रों ने बाजार बंद कराकर और धरना देकर विरोध दर्ज कराया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कुछ आरोपित भागने लगे, जिनमें से चार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

आए दिन घटनाएं हो रही कैंपस के अंदर

पंत विवि में विद्यार्थियों की सुरक्षा अब राम भरोसे हो चुकी है। कैंपस के अंदर आए दिन घटनाएं हो रही है। टेक्नोलाजी डिपार्टमेंट के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का शनिवार को फ्रेशर पार्टी थी। जिसके बाद शाम के करीब साढ़े पांच बजे सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को गांधी पार्क में कुछ लड़कों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद आधे-एक घंटे के अंतराल पर चार जगह खूब मारपीट हुई।

करीब 50-60 लाेगों ने बड़ी मार्केट में छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। छात्रों ने बताया कि जूनियर छात्र के धूम्रपान करने से मना करने पर उन्हें नागवार गुजरी। वह स्थानीय हैं और अपने जानने वाले 25-30 से अधिक लोगों को बुलाकर जितने भी सीनियर्स थे, सबको खोजकर पिटवाया। कई लोगों को चाकू लगा है, सिर पर वार कर बुरी तरह घायल किया है।

वहीं रविवार को बड़ी मार्केट में इंजीनियरिंग के सीनियर एवं जूनियर छात्र इकठ्ठा हो गए और विरोध में दुकानें बंद कराई। इधर सूचना पर सिडकुल पुलिस चौकी, पंतनगर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने वहां से चार आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म, मां अस्पताल लेकर पहुंची तो निकली दो माह की गर्भवती

छात्रों ने निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठकर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस की मध्यस्थता के बीच पांच छात्रों की मंडली ने निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण बीएस चलाल संग बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कमेटी गठित की है। साथ ही छात्रों ने लिखित शिकायती पत्र दिया है। जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है, डीन अधिष्ठाता के पहुंचने पर कार्रवाई की जाएगी।

टाइम लाइन

  • अपराह्न 5:30 बजे : गांधी पार्क में मारपीट
  • अपराह्न 6:15 से 6:45 बजे : टीआईसी के पास मारपीट
  • अपराह्न 7:15 से 7:50 बजे : छोटी मार्केट में मारपीट
  • अपराह्न 8:15 से 8:40 तक बड़ी मार्केट में मारपीट
  • अपराह्न 9:30 बजे : पीड़ित छात्र सुरक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे
  • अपराह्न 11:30 बजे तक वार्ता के बाद भी नहीं हुई किसी पर कार्रवाई
  • पूर्वाह्न 02 : 00 बजे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने जुलूस निकाला

छात्रों की मांग

  • आरोपित छात्र का निष्काशन
  • सुरक्षा अधिकारी को हटाने की मांग
  • परिसर में चालान काटने को बंद करने
  • बाहरी गार्ड को तैनात करने
  • आरोपित छात्र पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी पंजीकृत करने
  • आरोपित छात्र के अभिभावक जिनकी संलिप्तता है, उन्हें बाहर करने की मांगे उठाई है
  • विवि प्रशासन छात्रों को गाड़ी रखने की अनुमति दे, जिससे वह अपना उपचार खुद करा सकें
  • विवि में छात्र से संबंधित बनी समिति में छात्रों के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।